OnePlus ने हाल ही में OnePlus 8T लॉन्च किया है. लेकिन इसके बाद से ही अगले फ़्लैगशिप स्मार्टफ़ोन यानी OnePlus 9 के बारे में रिपोर्ट्स आनी शुरू हो गई हैं.
दरअसल ख़बर ये है कि इस बार तय समय से पहले ही OnePlus अपना नेक्स्ट जेनेरेशन प्लैगशिप का ऐलान कर सकता है. एंड्रॉयड सेंट्रल ने इंडस्ट्री सोर्स के हवाले से बताया है.
हालाँकि अब तक OnePlus 9 लॉन्च का टाइमलाइन क्लियर नहीं है. लेकिन बताया जा रहा है कि इसे कंपनी अगले साल मार्च के मिड में लॉन्च कर सकती है.
OnePlus 9 को Lemonade कोडनेम दिया गया है. माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Twitter पर टिप्स्टर Max J ने एक ग्राफ़िक टीज़र पोस्ट किया जिससे ये पता लगा है कि OnePlus 9 को Lemonade कोडनेम दिया गया है.
लीक्ड इमेज के मुताबिक़ OnePlus 9 में फ़्लैट डिस्प्ले दी जाएगी, जबकि OnePlus 8 Pro में डुअल एज कर्व्ड डिस्प्ले है. अगर ऐसा होगा तो इसके पीछे की वजह भी कुछ बड़ी हो सकती है.
OnePlus 9 के बारे में फ़िलहाल ज़्यादा जानकारियाँ तो सामने नहीं आई हैं, लेकिन अगले कुछ हफ़्तों में इसके बारे में और लीक्स सामने आ सकते हैं.
ग़ौरतलब है कि ये कंपनी का अगला फ़्लैगशिप फ़ोन होगा, इसलिए पूरी उम्मीद है कि इसमें Qualcomm का संभावित फ़्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 875 प्रोसेसर दिया जाएगा. इसके साथ 65W चार्जिंग और वायरलेस फास्ट चार्ज का भी ऑप्शन होगा.
OnePlus 9 में 120Hz रिफ़्रेश रेट वाली डिस्प्ले दी जा सकती है. फ़ोन में IP68 रेटिंग के साथ फ़ास्ट वायरलेस चार्जिंग भी हो सकता है.
aajtak.in