OnePlus 8 Pro की भारत में पहली सेल आज, जानें डिस्काउंट ऑफर के बारे में

OnePlus 8 Pro आज से भारत में मिलेगा. हालांकि सेल लिमिटेड होगी और इसकी शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी. Amazon India और OnePlus.in से इसे खरीदा जा सकता है. इसे खरीदने पर 3,000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट पा सकते हैं.

Advertisement
OnePlus 8 Pro OnePlus 8 Pro

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST

OnePlus 8 Pro की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से हो रही है. ये कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है और इसे अप्रैल में लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए लॉन्च किया गया था.

OnePlus 8 Pro दोपहर 12 बजे से लिमिटेड सेल में मिलेगा. इसे कस्टमर्स Amazon India और OnePlus.in से खरीद सकते हैं. OnePlus 8 Pro की कीमत 54,999 रुपये से शुरू होती है.

Advertisement

OnePlus 8 Pro के वेरिएंट्स की बात करें तो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट Onyx Black और Glacial Green कलर ऑप्शन्स के साथ मिलेगा. इस वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है.

OnePlus 8 Pro के साथ दिए जा रहे ऑफर्स की बात करें तो SBI कार्ड यूजर्स को 3,000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा EMI ट्रांजैक्शन पर भी ऑफर दिए जाएंगे.

टॉप एंड वर्जन में 12GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज है और इसकी कीमत 59,999 रुपये है. इस वेरिएंट को Onyx Black, Glacial Green और Ultramrine Blue वेरिएंट में खरीदा जा सकता है.

OnePlus 8 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन की डिस्प्ले 6.78 इंच की है और QHD+ है. डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120Hz का है.

Advertisement

OnePlus 8 Pro में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX689 लेंस है, दूसरा कैमरा भी 48 मेगापिक्सल का है जो अल्ट्रा वाइड है. इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 5 मेगापिक्सल का कलर फिल्टर सेंल दिया गया है. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement