OnePlus 10 Pro की हाई क्वालिटी तस्वीरें एक टिप्स्टर के हवाले से सामने आईं हैं. इन कथित तस्वीरों में फोन के बैक में रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल को तीन सेंसर्स और एक LED फ्लैश के साथ देखा जा सकता है. एक रिपोर्ट से फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आए हैं. हालांकि, आपको बता दें फिलहाल कंपनी की ओर से इस स्मार्टफोन की घोषणा नहीं की गई है.
टिपस्टर स्टीव हेमरस्टोफ़र (@OnLeaks) द्वारा पब्लिशिंग प्लेटफॉर्म Zouton की साझेदारी में ट्वीट किए गए रेंडर्स के अनुसार, कथित OnePlus 10 Pro के रियर में काफी बड़ा कैमरा मॉड्यूल होगा. यहां तीन रेक्टेंगुलर शेप वाले कैमरा मॉड्यूल में तीन सेंसर्स और एक LED मौजूद होगा. इस मॉड्यूल के नीचे की तरफ OnePlus का लोगो होगा और फोन में मैट फिनिशिंग देखने को मिलेगी. तस्वीरों में पावर बटन और अलर्ट स्लाइडर को भी देखा जा सकता है.
Zoutan की रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस OnePlus 10 Pro को '2022 की पहली छमाही में यूएस और कनाडाई बाजारों (अधिकांश अन्य क्षेत्रों के साथ) में लॉन्च कर सकता है. मिली जानकारी के मुताबिक, इस फोन की कीमत $1,069 (लगभग 79,200 रुपये) रखी जा सकती है. ऐसे में ये लॉन्च के बाद Samsung Galaxy S22 और Oppo Find X4 जैसे संभावित फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स से मुकाबला करेगा.
OnePlus 10 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
इस रिपोर्ट में कथित OnePlus 10 Pro के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं दी गई है. लेकिन, रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन में 1,440x3,216 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.7-इंच LTPO Fluid 2 AMOLED डिस्प्ले, 526ppi पिक्सल डेनसिटी और 120Hz रिफ्रेश रेट जैसे फीचर्स हो सकते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, कथित OnePlus 10 Pro का बेस मॉडल 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आएगा. वहीं, टॉप मॉडल 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा. इस हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है.
aajtak.in