LG ने MWC 2019 से पहले आयोजित इवेंट में अपने दो नए स्मार्टफोन्स LG G8 ThinQ और LG V50 ThinQ को लॉन्च कर दिया है. ये दोनों ही स्मार्टफोन्स काफी अलग हैं. इन स्मार्टफोन्स को एयर जेस्चर से कंट्रोल किया जा सकता है जो नजदीकी भविष्य में स्मार्टफोन में दिए गए फीचर्स का अहम हिस्सा बन सकते हैं. LG V50 ThinQ कंपनी का पहला 5G स्मार्टफोन है. इसमें 6.4-इंच क्वॉड HD+ फुल विजन OLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें क्वॉलकॉम का सबसे पावरफुल प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 855 दिया गया है. साथ ही यहां क्वॉलकॉम X50 मॉडेम भी मौजूद है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलता है और इसमें 6GB रैम और 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.
LG के पहले 5G स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 16MP सुपर-वाइड एंगल लेंस, 12MP स्टैंडर्ड लेंस और 12MP टेलीफोटो लेंस मौजूद है. वहीं फ्रंट में इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. यहां 8MP स्टैंडर्ड लेंस और 5MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है. इसके अलावा इसमें LG का DTS:X, क्वॉलकॉम AptX और AptX HD ऑडियो टेक्नोलॉजी भी दी गई है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है और इसे इस साल के अंत तक ऑरोर ब्लैक कलर ऑप्शन में ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाएगा.
इसके अलावा कंपनी ने अपने 5G स्मार्टफोन के लिए सेकेंडरी अटैचेबल स्क्रीन भी लॉन्च किया है. ये सेकेंड स्क्रीन खुद से LG V50 ThinQ की बॉडी में अटैच हो जाता है और इसमें 6.2-इंच OLED डिस्प्ले दिया गया है और इसे अलग से भी यूज किया जा सकता है. यानी यूजर्स दो स्क्रीन यूज कर सकते हैं.
दूसरी तरफ LG G8 ThinQ की बात करें तो इसमें क्वॉड HD+ OLED फुल विजन डिस्प्ले के साथ 6.1-इंच की स्क्रीन दी गई है. इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर मौजूद है और ये एंड्रॉयड 9.0 पर चलता है. इसमें 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन के भी रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. ये कैमरा 16MP + 12MP + 12MP के हैं. वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मौजूद है. इसकी बैटरी 3,500mAh की है और इसमें क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा LG ने LG G8s ThinQ को भी लॉन्च किया है जो LG G8 ThinQ की ही तरह है, हालांकि ये कुछ मामलों में अलग है.
aajtak.in