सेल्फी के शौकीनों के लिए बेहतरीन है LeEco का Le-2 स्मार्टफोन

अगर आप भी स्मार्टफोन से सेल्फी खिंचने के शौकीन हैं तो लेइको का Le-2 स्मार्टफोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है.

Advertisement
LeEco का Le-2 स्मार्टफोन LeEco का Le-2 स्मार्टफोन

स्वाति गुप्ता / IANS

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

चीन की इंटरनेट एंड टेक्नोलॉजी कंपनी लेइको ने हाल ही में अपनी दूसरी पीढ़ी का स्मार्टफोन Le-2 लॉन्च किया है, जो अपने बेहतरीन क्वालिटी वाले कैमरे की वजह से निश्चित ही सेल्फी चहेतों को भाएगा.

एलई-2 में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और आठ मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. साथ ही इसका कैमरा फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस से लैस है.

Advertisement

कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, 'अपने बेहतरीन फीचर्स और हाई क्वालिटी कैमरों के कारण एलई-2 स्मार्टफोन बाजार में सबसे आगे है. इस्तेमाल करने वालों का यह चहेता बन चुका है, जो इसकी पहली बिक्री के लिए मिले ढेरों आवेदनों से पता चलता है.'

इन-सेल डिस्प्ले स्क्रीन के कारण यह स्मार्टफोन काफी पतला और दिखने में हाई रेंज का लगता है. 5.5 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले के साथ इसमें तीन गीगाबाइट का रैम दिया गया है और यह एंड्रॉयड के मार्शमैलो वर्जन पर चलता है.

कंपनी ने इसकी कीमत 11,999 रुपये रखी है. एलई-2 और एलई मैक्स-2 की दूसरी फ्लैश सेल पांच जुलाई को फ्लिपकार्ट और लेमाल डॉट कॉम पर होगी, जिसके लिए कंपनी ने 28 जून से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement