Infinx S5 Pro फर्स्ट इंप्रेशन, 10 हजार के अंदर बेस्ट पॉप अप कैमरा स्मार्टफोन

Infinix S5 Pro भारत में लॉन्च हो चुका है. इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा के साथ पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Advertisement
Infinix S5 Pro Infinix S5 Pro

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

पॉप अप सेल्फी कैमरा शुरुआत में महंगे स्मार्टफोन में आता था. लेकिन अब ये बदल चुका है. चीनी स्मार्टफोन मेकर Infinix ने बजट सेग्मेंट में ही एक स्मार्टफोन Infinix S5 Pro लॉन्च किया है जिसमें पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है.

इस क्विक रिव्यू में हम आपको इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से बताएंगे. पॉप सेल्फी के अलावा इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरे भी दिए गए हैं. कंपनी के मुताबिक ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड हैं.

Advertisement

डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी के मामले में ये स्मार्टफोन इस बजट के हिसाब से अच्छा है. फोन थोड़ा भारी जरूर है, लेकिन यूज करने में कुछ समय के बाद आपको इसकी आदत हो जाएगा.

इस स्मार्टफोन का रियर पैनल कर्व्ड है इसलिए इसे होल्ड करने में आसानी होती है और अच्छा ग्रिप रहता है. रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. कैमरा मॉड्यूल लेफ्ट की तरफ है और ये वर्टिकल है. कैमरा बंप भी है.

फोन के बॉटम में USB 2.0 है और इसके बगल में स्पीकर ग्रिल दिया गया है. यहीं आपको हेडफोन जैक भी मिलता है. इसके अलावा लेफ्ट साइड में वॉल्यूम रॉकर कीज और होम बटन दिए गए हैं. राइट साइड पर सिम और माइक्रो एसडी कार्ड ट्रे दिया गया है.

Infinix S5 Pro में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जो 2220X1080p है. ये 2.5D कर्व्ड है और यहां कोई नॉच नहीं है. पतले बेजल्स हैं और नीचे चिन है.

Advertisement

डिस्प्ले ब्राइट और कलरफुल है. व्यूइंग एंगल उतना सही नहीं है, लेकिन सेग्मेंट के लिहाज से ठीक ठाक है. सोशल मीडिया हो या वीडियो या फिर गेमिंग आपको इसकी डिस्प्ले निराश नहीं करेगी.

Infinix S5 Pro में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है जो AI बेस्ड है. दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग कैमरा है और एक लो लाइट सेंसर दिया गया है. कैमरा इंटरफेस में आपको कई तरह के फीचर्स हैं जिनमें से ज्यादातर आप रोज यूज नहीं करेंगे.

फोन से साधारण फोटॉग्रफी कर सकते हैं. अच्छी लाइट में इससे कुछ अच्छी तस्वीरें, डीटेल का साथ क्लिक कर सकते हैं. हालांकि पोर्ट्रेड मोड इसका बेहतर होना चाहिए था. बैकग्राउंड और ऑब्जेक्ट को ये सही से समझ नहीं पाता है और इसका असर फोटो पर पड़ता है. बैकग्राउंड ऑब्जेक्ट के साथ मर्ज कर जाता है.

आउटडोर फोटॉग्रफी ऐवरेज है, लेकिन सेग्मेंट के हिसाब से इसे और बेहतर होना चाहिए था .

सेल्फी कैमरा की बात करें तो यहां आपको 16 मेगापिक्सल का पॉप कैमरा मिलता है. सेल्फी अच्छी आती हैं. इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने में कोई दिक्कत नहीं होगी. हालांकि आप इसे जूम करेंगे तो इसमें ग्रेन्स दिखेंगे.

बॉटम लाइन ये है कि Infinix S5 Pro के कैमरे को लेकर हमारा एक्सपीरिएंस मिक्स्ड रहा है.

Advertisement

नॉर्मल यूज में आपको कोई परेशानी नहीं आएगी. इस स्मार्टफोन में MediTek Helio P35 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. ये स्मार्टफोन Android 10 बेस्ड XOS 6.0 कस्टम यूआई दिया गया है.

इस फोन में आपको सोशल टर्बो, गेम मोड, स्मार्ट पैनल और स्मार्ट जेस्चर जैसे फीचर्स मिलते हैं.

स्मार्ट पैनल, सोशल टर्बो और गेम मोड ऐसे फीचर्स हैं जिसे आप यूज करेंगे. वाईफाई शेयर फीचर भी यूजफुल होगा. ओवरऑल परफॉर्मेंस ठीक है. कुछ दिन तक मैने इसे यूज किया है.

एक दो बार ये फोन हैंग हुआ और गेम टेस्टिंग के दौरान इसमें लैग भी महसूस होता है.

पबजी और कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल जैसे गेम्स भी ट्राई किए हैं, खेल सकते हैं, लेकिन फुल सेटिंग्स में मुश्लिक होगी.

मल्टी टास्किंग के लिए भी फोन ठीक है. एक ऐप से दूसरे ऐप में स्विच करना भी स्मूद है. हालांकि कई ऐप्स एक साथ ओपन करके रखने के बाद कुछ टाइम आप इस फोन को यूज करेंगे तो आप पाएंगे कि फोन का रेस्पॉन्स टाइम थोड़ा कम हो गया है.

10 हजार रुपये के अंदर आपके पास कई सारे ऑप्शन हैं. लेकिन अगर आपको पॉप अप सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन चाहिए तो आपके लिए ये फोन अच्छा है. सॉफ्टवेयर एक्स्पीरिएंस ठीक ठाक है और कैमरा ऐवरेज है. बैटरी की परफॉर्मेंस फिलहाल चेक नहीं की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement