Huawei भारत में लॉन्च करेगा पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला फोन, 20 हजार हो सकती है कीमत

Huawei जल्द ही भारतीय बाजार में एक नए स्मार्टफोन को पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च कर सकता है.

Advertisement
Huawei P Smart Z Huawei P Smart Z

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

Huawei भारत में नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की तैयारी कर रहा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये भारत में कंपनी की लाइनअप का पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया जाएगा. खास बात ये भी होगी कि इस स्मार्टफोन की कीमत 20,000 रुपये के अंदर रखी जा सकती है.

फिलहाल इस अपकमिंग स्मार्टफोन के संदर्भ में पर्याप्त जानकारियां मौजूद नहीं है, लेकिन जितनी जानकारियां उपलब्ध हैं, उस आधार पर बात करें तो कंपनी भारत में Huawei P Smart Z या Huawei Y9 Prime (2019) को भारत में लॉन्च कर सकती है. इस साल की शुरुआत में इन दोनों ही डिवाइसेज की ग्लोबल लॉन्चिंग की गई थी. जाहिर तौर पर इन दोनों ही स्मार्टफोन्स की खास बात पॉप-अप सेल्फी कैमरा ही थी.

Advertisement

अगर कंपनी इस अपकमिंग स्मार्टफोन को 20 हजार रुपये के आसपास की कीमत में लॉन्च करती है तो इसे बाजार में काफी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा. इस सेगमेंट में पहले से ही पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाले कई स्मार्टफोन्स मौजूद हैं. इसमें नया Realme X, Xiaomi Redmi K20, Oppo F11 Pro और Vivo V15 जैसे स्मार्टफोन्स शामिल हैं.

Huawei P Smart Z को ऐमेजॉन के जरिए इटली में इस साल मई के महीने में लॉन्च किया गया था. अब इसे कुछ और दूसरे बाजारों में भी उपलब्ध करा दिया गया है. इसकी कीमत €279.90 (लगभग 21,000 रुपये) तक रखी गई थी. इसमें 6.59-इंच स्क्रीन के साथ Kirin 710F SoC मिलता है. दूसरी तरफ Huawei Y9 Prime (2019) की बात करें तो इसमें भी 6.59-इंच की ही स्क्रीन मिलती है और यहां Kirin 710 प्रोसेसर के साथ बैक में ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement