जानिए, इन 10 सरकारी ऐप्स के बारे में जो आपको लिए होंगे फायदेमंद

10 पॉपुलर सरकारी ऐप्स जिनके बारे में आपको जानना चाहिए. इन्हें यूज करें या न करें ये आपके ऊपर है. इन्हें देखें इनके बारे में जानें और जरूरत पड़े तो यूज भी कर सकते हैं.

Advertisement
Representational Image Representational Image

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST

मोदी सरकार ने भारत में कई ऐप्स लॉन्च किए हैं इनमें से कुछ ऐप्स के बारे में आपको बताते हैं जो आपकी लिए फायदेमंद होंगे.

आयकर सेतू

भारत सरकार का ये ऐप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने डेवेलप किया है. यहां से आप टैक्स से जुड़ी जानकारियां ले सकते हैं. खास बात ये है कि इस ऐप में लाइव चैट का भी ऑप्शन है. इसे यूज करके घर बैठे आप लाइव चैट के जरिए अपने टैक्स से जुड़े सवालों के जवाब ले सकते हैं. इस ऐप में कई और भी तरह की जानकारियां मिलती हैं. टीडीएस कैलकुलेट कर सकते हैं और इनकम टैक्स पेमेंट कैलकुलेट कर सकते हैं.

Advertisement
GST रेट फाइंडर ऐप

सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम्स का ये आपके लिए जीएसटी समझना आसान बना सकता है. इसे ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. यहां सर्च ऑप्शन मिलेगा जिसे यूज करके जीएसटी रेट्स और दूसरी जानकारियां पा सकते हैं.

BHIM

यह ऐप शुरुआत में काफी पॉपुलर हुआ. ये ऐप युनिफाइड पेमेंट सिस्टम पर बेस्ड है और इससे आप ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. इसके जरिए पैसे भेजे और रीसिव किए जा सकते हैं. इसे यूज करना काफी आसान है सिर्फ फोन नंबर या QR कोड स्कैन करके आप किसी को भी पैसे भेज सकते हैं या मंगा सकते हैं.

UMANG ऐप

मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक एंड इनफॉर्मेशन टेक्नॉलजी और नेशनल ई गवर्नेंस डिविजन ने मिल कर यह ऐप तैयार किया है. इस ऐप की खासियत ये है कि इसमें सभी सरकारी विभाग से जुड़ी जानकारियां मिलती हैं. इस ऐप मे ही डिजिटल इंडिया से जुड़ी चीजें भी मिलेंगी. इनमें डिजी लॉकर, आधर और PayGov जैसी सर्विस शामिल हैं.

Advertisement
mAadhaar ऐप

यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया का यह ऐप है. यह सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए यानी इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके जरिए यूजर्स किसी सर्विस प्रोवाइर को eKYC के लिए दिखा सकते हैं. यहां QR कोड स्कैनर करके आधार शेयर कर सकते हैं और देख भी सकते हैं.

UIDAI के मुताबिक इस ऐप से यूजर्स अपना बायोमैट्रिक इनफॉर्मेशन लॉक भी कर सकते हैं. इसके लिए इस ऐप में साधारण स्टेप्स दिए गए हैं जिन्हें फॉलो करना होता है..

MyGov

इस ऐप को बनाने का मकसद लोगों को सरकार की स्कीम और प्लान बनाने में शामिल करन है. यहां आप अपने विचार और आईडिया रख सकते हैं, वो किसी सरकार के स्कीम या प्लान से जुड़ी होनी चाहिए. यहां किसी स्कीम पर फीडबैक और सलाह भी दे सकते हैं. सरकार का कहना है कि इस ऐप से सिटिजन सरकारी पॉलिसी मेकिंग में शामिल हो सकता है.

mKavach

ये ऐप भी सिर्फ एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए यानी इसे आप सिर्फ गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर पाएंगे. इस ऐप का मकसद मोबाइल में स्पैम ब्लॉक करना है. उदाहरण के तौर पर आप चाहें तो स्पैम एसएमस या इनकमिंग कॉल ब्लॉक कर सकते हैं. दावा है कि यह ऐप ऐसे मैलवेयर से भी स्मार्टफोन को बचाता है जो यूजर्स का पर्सनल डेटा चोरी कर लेते हैं.

Advertisement

स्टार्टअप इंडिया ऐप

यह ऐप उन लोगों के लिए बनाया गया है जो स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं या प्लान कर रहे हैं. इस ऐप के जरिए स्टार्टअप को लेकर सरकार की नई योजना और डेवेलपमेंट जान सकते हैं.

mParivahan ऐप

ड्राइविंग लाइसेंस ऑरिजनल लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी. इस ऐप में आप DL की डिजिटल कॉपी स्टोर कर सकते हैं. इसके अलावा अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी स्टोर कर सकते हैं ताकि कहीं पुलिस ने चेक करने के लिए रोका तो आपको हार्ड कॉपी दिखाने की जरूरत न हो. यहां से सेकंड हैंड कार्स की रजिस्ट्रेशन डीटेल्स पता करके वेरिफिकेशन भी कर सकते हैं.

इंडियन पुलिस ऐट योर कॉल ऐप

इस ऐप को भी आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप में आपकी लोकेशन के आधार पर नजदीकी पुलिस स्टेशन की जानकारी मिलती है. इसके अलावा इसमें नेविगेशन ऑप्शन भी नेविगेट करके पुलिस स्टेशन पहुंच सकते हैं. साथ ही डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम और एसपी का नंबर भी दिया गया है. जरूरत पड़ने पर इस ऐप को यूज करते हुए कॉल भी कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement