15 साल का हुआ Google Maps, कंपनी ने बदला डिजाइन और आइकॉन

Google Maps का डिजाइन कुछ हद तक अब आपको नया लगेगा. आइकॉन को बदल दिया गया है. जल्द ही अपडेट के साथ नया आइकॉन भी मिलेगा. 

Advertisement
Google Maps logo Google Maps logo

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST

Google Maps अब 15 साल का हो गया है. 15वीं सालगिरह मनाते हुए कंपनी ने Google Maps का नया आइकॉन जारी किया है. सिर्फ आइकॉन ही नहीं, बल्कि मैप्स को रीडिजाइन भी किया गया है.

गूगल मैप्स के कुछ फीचर्स को भी रीडिजाइन किया गया है. Google Maps के नए आइकॉन की बात करें तो यहां गूगल मैप को पिन की तरह व्हाइट बैकग्राउंड पर रखा गया है.  इसमें गूगल के अपने सिग्नेचर कलर्स हैं. नया आइकॉन नए अपडेट के साथ iOS और एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को मिलेगा.

Advertisement

गूगल के दूसरे ऐप आइकॉन के आधार पर ही इसे बदला गया है. गूगल मैप्स के इंटरफेस में भी कुछ बदलाव हैं. बॉटम में दो टैब - कॉन्ट्रिब्यूट और अपडेट हैं. For You टैब को Saved टैब से रिप्लेस किया गया है.

गूगल ने मैप्स में कुछ नए फीचर्स भी दिए हैं जो मार्च से आपके फोने में दिखने लगेंगे. क्राउडसोर्स इनफॉर्मेशन पर फोकस किया गया है ताकि पब्लिक ट्रांसपोर्ट का जानकारियां ज्यादा सटीक हो सके.

नए अपडेट के तहत अब आप ट्रेन या बस में क्राउड के अलावा टेंप्रेचर और व्हील चेयर ऐक्सेसिबिलिटी जैसी जानकारियां भी अपलोड कर पाएंगे.

Google Maps में  Augmented Reality लाइव व्यू फीचर भी दिया जाएगा.  इसके तहत अब लोकेशन बिना 3D ऑन किए हुए आसानी से ऑग्मेंटेड रियलिटी के तहत दिखेगा.

अब तक गूगल मैप्स में Explore Tab और Commute Tab मिलते हैं. नए डिजाइन के बाद आपको ज्यादा टैब्स मिलेंगे. इनमें एक्स्प्लोर, कम्यूट, सेव्ड, कॉन्ट्रिब्यूट और अपडेट्स टैब शामिल हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें - आपकी गाड़ी भी बन सकती है कनेक्टेड कार, Jio ने पेश की नई टेक्नोलॉजी

गूगल मैप्स के ये सभी नए फीचर्स और बदला हुआ डिजाइन मार्च से जारी किया जाएगा. हालांकि आइकॉन अब जल्द ही नए अपडेट के साथ बदल जाएगा.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement