ये हैं 2019 के बेस्ट एंड्रॉयड ऐप्स, जानिए कौन-सा है नंबर-1

Google ने इस साल यानी 2019 में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किए गए बेस्ट एंड्रॉयड ऐप्स की लिस्ट जारी कर दी है. 

Advertisement
इस साल के बेस्ट ऐप्स इस साल के बेस्ट ऐप्स

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

  • बेस्ट एंड्रॉयड ऐप्स - 2019 की लिस्ट जारी.
  • हर कैटिगरी के बेस्ट ऐप्स के बारे में जानें.

Google ने 2019 के बेस्ट ऐप्स की लिस्ट जारी कर दी है. ये ऐप्स Google Play Store से डाउनलोड किए गए हैं. इन ऐप्स में कई कैटिगरी हैं. गेमिंग की बात करें तो इस साल का बेस्ट ऐप Call Of Duty: Mobile है. इसके अलावा कंपनी ने Ablo ऐप को बेस्ट ऐप बताया है. इस ऐप के जरिए आप दुनिया भर के दोस्तों के साथ अपनी भाषा में बातचीत कर सकते हैं.

Advertisement

गूगल प्ले स्टोर बेस्ट ऑफ 2019 में यूजर्स च्वॉइस भी एक कैटिगरी है. इस कैटिगरी में भी लोगों ने Call Of Duty: Mobile को इस साला का बेस्ट गेम बताया है. ओवरऑल बेस्ट ऐप की बात करें तो यहां यूजर्स च्वॉइस में Spotify को नंबर-1 ऐप लोगों ने बनाया है.

गूगल प्ले स्टोर से आप फिल्में भी डाउनलोड करके देख सकते हैं. बेस्ट फिल्म की कैटिगरी में इस बार गूगल प्ले स्टोर पर Avengers: Endgame को टॉप पर रखा गया है. यूजर्स च्वॉइस में भी ये बेस्ट फिल्म है.

बेस्ट पर्सनल ग्रोथ ऐप्स ऑफ 2019 कैटिगरी में Meesho ऐप बेस्ट रहा है. इस ऐप में ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके बताए जाते हैं और दावा किया जाता है कि इसे यूज करके घर बैठे 25000 रुपये तक हर महीने कमा सकते हैं.

Advertisement

बेस्ट हिडेन जेम्स ऑफ 2019 की कैटिगरी में Apply Weather बेस्ट ऐप रहा. इस कैटिगरी के तहत उन ऐप्स को अवॉर्ड मिलता है जो धीरे धीरे अपना फैनबेस बढ़ाते हैं. 

बेस्ट फॉर फन ऐप्स की कैटिगरी में भी Ablo ऐप ही बेस्ट रहा है. इसके बारे में हमने पहले भी बताया है. इसके जरिए आप दुनिया भर में दोस्त बना सकते हैं और अपनी भाषा में उनसे बात कर सकते हैं.

ऐपल ने भी इस साल के बेस्ट ऐप्स की लिस्ट जारी कर दी है. जानने के लिए आप यहां क्लिक  कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement