11 अगस्त तक चलेगी Amazon की फ्रीडम सेल, यहां जानें ऑफर्स

Amazon पर 6 और 7 अगस्त को प्राइम डे सेल का आयोजन किया गया था. अब इस सेल के खत्म होते ही कंपनी ने नई फ्रीडम सेल 2020 की शुरुआत कर दी है.

Advertisement
Photo For Representation Photo For Representation

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST
  • प्राइम डे सेल प्राइम मेंबर्स के लिए एक्सक्लूसिव था
  • ऐमेजॉन की फ्रीडम डे सेल सभी के लिए ओपन है

Amazon पर 6 और 7 अगस्त को प्राइम डे सेल का आयोजन किया गया था. अब इस सेल के खत्म होते ही कंपनी ने नई फ्रीडम सेल 2020 की शुरुआत कर दी है. आपको बता दें जहां एक तरफ प्राइम डे सेल प्राइम मेंबर्स के लिए एक्सक्लूसिव था, तो वहीं ऐमेजॉन की फ्रीडम डे सेल सभी के लिए ओपन है. इस सेल की शुरुआत आज यानी 8 अगस्त से हुई है और ये 11 अगस्त तक जारी रहेगी.

Advertisement

इस दौरान स्मार्टफोन, लैपटॉप और TV मॉडलों समेत कई प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट्स का लाभ ग्राहक ले पाएंगे. फ्रीडम डे सेल के दौरान ऐमेजॉन द्वारा SBI क्रेडिट कार्डहोल्डर्स को 5,000 रुपये के मिनिमम परचेज पर 1,500 रुपये तक 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. साथ ही ऐमेजॉन द्वारा कई नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स भी दिए जा रहे हैं.

सेल के दौरान ऐमेजॉन Samsung, OnePlus, Xiaomi, Realme और Vivo जैसी टॉप कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर 40 प्रतिशत तक छूट दे रहा है. कंपनी वनप्लस के फोन्स पर 4,000 रुपये तक की छूट, शाओमी के स्मार्टफोन्स पर 5,000 रुपये तक की छूट, सैमसंग की M सीरीज के कुछ स्मार्टफोन्स पर 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI और सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर 25,000 रुपये तक की छूट दे रही है. साथ ही यहां ऐपल प्रोडक्ट्स पर भी 10 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: ट्विटर पर Paytm हुआ 'Binod', जानें क्या है वजह?

सेल के दौरान हाल ही में लॉन्च हुए कुछ नए स्मार्टफोन्स जैसे Samsung Galaxy M31s, OnePlus Nord और Xiaomi Redmi Note 9 भी उपलब्ध हैं. ऐमेजॉन द्वारा पावर बैंक्स, ब्लूटूथ और वायर्ड ईयरफोन्स पर 70 प्रतिशत तक छूट भी दी जा रही है.

इन सबके अलावा ऐमेजॉन पर हेडफोन्स, कैमरा ऐक्सेसरीज, स्पीकर्स, लैपटॉप्स, गेमिंग ऐक्सेसरीज, स्मार्टवॉच, टैबलेट्स और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर भी छूट दी जा रही है. ई-कॉमर्स दिग्गज द्वारा हेडफोन्स पर 70 प्रतिशत तक छूट, कैमरा ऐक्सेसरीज पर 70 प्रतिशत तक छूट, स्पीकर्स और होम ऑडियो पर 60 प्रतिशत तक छूट, लैपटॉप्स पर 30 प्रतिशत तक छूट, प्रिंटर्स पर 50 प्रतिशत तक छूट, स्मार्टवॉच पर 60 प्रतिशत तक छूट और टैबलेट्स पर 45 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है.

ऐमेजॉन द्वारा खुद अपने प्रोडक्ट्स पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. कंपनी Echo Dot पर फ्लैट 33 प्रतिशत छूट, Echo Plus पर फ्लैट 6,500 रुपये की छूट, Echo smart displays पर 30 प्रतिशत तक छूट और Kindle E-readers पर 3,000 रुपये तक छूट दे रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement