Airtel दे रही है 3 महीने के लिए 30GB फ्री डेटा, Jio को मिलेगी टक्कर

एयरटेल ने पेश किया नया ऑफर, गर्मी की छुट्टियां होंगी आसान. जानें नए ऑफर में कंपनी क्या दे रही है.

Advertisement
एयरटेल पोस्टपेड प्लान एयरटेल पोस्टपेड प्लान

साकेत सिंह बघेल

  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

Airtel ने फिर एक ऑफर लॉन्च करते हुए रिलायंस जियो को टक्कर देने की कोशिश की है. इस बार नए ऑफर में एयरटेल अपने पोस्टपेड यूजर्स को अगले तीन महीने तक 30GB फ्री डेटा देगी.

...तो ऐसा करने से DP पर मिलने लगेंगी ज्यादा लाइक!

पोस्टपेड ग्राहकों को इस ऑफर को पाने के लिए 30 अप्रैल तक 'माय एयरटेल ऐप' में लॉग इन करना होगा. इसके बाद यूजर्स को अगले तीन महीने तक के लिए 30GB फ्री डेटा मिल जाएगा. कंपनी ने भी जानकारी दी है कि जिन ग्राहकों ने इसी तरह का प्लान पिछले महीने ले लिया था उन्हें एक महीने की वैलिडिटी के साथ 10GB डेटा दिया जाएगा.

Advertisement

भारतीय एयरटेल के CEO गोपाल विट्टल ने आए बयान में उन्होंने कहा है कि, अगले तीन महीनों के लिए कुछ फ्री डेटा का मजा लिजिए, यह ऑफर आपकी लंबी छुट्टियों तक बना रहेगा.'

Snapchat की वजह से snapdeal को ऐसे हो रहा है नुकसान

इसके साथ ही एयरटेल ने बताया कि वह कस्टमर्स जो सही इंटरनेशनल रोमिंग पैक ऐक्टिवेट नहीं कर पाए उन्हें वैल्यू वापस मिलेगी. बता दें ये सारे ऑफर्स जियो के आने के बाद से ही ज्यादा मिलने लगे हैं क्योंकि टेलीकॉम कंपनियों को जियो की वजह से अपने अस्तित्व पर संकट नजर आ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement