Jio को टक्कर देने के लिए Airtel लॉन्च कर सकता है सस्ते 4G स्मार्टफोन्स

Airtel आने वाले समय में भारतीय मार्केट में सस्ते 4G हैंडसेट लॉन्च करे तो हैरानी की बात नहीं होगी. क्योंकि जियो की तैयारी एक तरह से पूरी है और ऐसा करके जियो एयरटेल के 2G और 3G कस्टमर बेस पर क़ब्ज़ा कर सकता है.

Advertisement
Photo for representation Photo for representation

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:56 AM IST
  • Jio की तरह अब एयरटेल का भी प्लान - सस्ते 4G फ़ोन लॉन्च किए जाएंगे
  • Jio की नज़र एयरटेल के 2G और 3G कस्टमर्स पर है, इसलिए एयरटेल की तैयारी
  • एयरटेल लॉक्ड और अनलॉक्ड दोनों तरह के हैंडसेट्स कर सकता है लॉन्च

भारत की टेलीकॉम कंपनी Airtel जल्द ही भारतीय मार्केट में सस्ते  4G स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है. जियो को टक्कर देने के लिए ऐसा किया जा रहा है, क्योंकि जियो कम क़ीमत वाले 4G हैंडसेट्स लाने वाला है.

रिपोर्ट के मुताबिक़ भारती एयरटेल जल्द ही भारत में स्मार्टफोन कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करेगा. चूंकि रिलायंस जियो का प्लान है कि सस्ते 4G हैंडसेट और बंडल डेटा प्लान के साथ भारतीय 2G मार्केट पर क़ब्ज़ा कर लिया जाए.

Advertisement

इसके लिए रिलायंस जियो के पास गूगल की पार्टनरशिप भी है जो कंपनी को एंट्री लेवल 4G स्मार्टफ़ोन के लिए एंड्रॉयड देगा. ऐसे में एयरटेल के पास एक तरह का दबाव भी है कि वो 2G यूज़र्स को जियो के पास जाने से रोक सके.

टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक़ एयरटेल भारत में लॉक्‍ड और अनलॉक्ड दोनों तरह के स्मार्टफोन्स की बिक्री कर सकता है. लॉक्ड स्मार्टफोन्स यानी इनमें सिर्फ़ आप एयरेटल का ही सिम चला सकेंगे और इसमें एयरटेल के कस्टमाइज़ सस्ते प्लान होंगे.

अनलॉक स्मार्टफ़ोन में आब किसी भी कंपनी का सिम लगा सकेंगे. बताया जा रहा है कि एयरटेल फ़िलहाल दोनों ऑप्शन्स पर काम कर रही है और भारतीय स्मार्टफोन्स पार्टनर के साथ मिल कर एंट्री लेवल 4G स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है.

रिलायंस जियो की बात करें तो कंपनी एंट्री लेवल 4G स्मार्टफोन्स को डेटा प्लान बंडल के साथ बेचेगी. ऐसे में एयरटेल को ये डर है कि कंपनी के 2G और 3G यूज़र्स भी जियो के पास न चले जाएं.

Advertisement

एयरटेल के पास अभी भी काफ़ी 2G और 3G यूज़र्स हैं, लेकिन जियो के पास ऐसा नहीं है. जियो नेटवर्क सिर्फ़ 4G सपोर्ट करता है और कंपनी चाहती है कि 3G और 2G यूज़र्स को भी 4G की तरफ़ लाया जाए और इसलिए ही शायद जियो एंट्री लेवल फ़ोन ला रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement