Airtel: अब सभी सर्किलों के ग्राहक खरीद पाएंगे 129 रुपये और 199 रुपये वाले प्लान्स

भारती एयरटेल ने अपने 129 रुपये और 199 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स को अब देशभर में उपलब्ध करा दिया है. इन दोनों प्लान्स को मई में चुनिंदा सर्किलों में उपलब्ध कराया गया था.

Advertisement
Photo For Representation Photo For Representation

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST
  • इन दोनों प्लान्स में 24 दिन की वैलिडिटी मिलती है
  • इन दोनों प्लान्स को मई में चुनिंदा सर्किलों में उपलब्ध कराया गया था

भारती एयरटेल ने अपने 129 रुपये और 199 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स को अब देशभर में उपलब्ध करा दिया है. इन दोनों प्लान्स को मई में चुनिंदा सर्किलों में उपलब्ध कराया गया था. पिछले महीने इनका विस्तार कुछ और सर्किलों में किया गया. अब लेटेस्ट अपडेट के बाद किसी भी सर्किल के एयरटेल यूजर्स 129 रुपये और 199 रुपये वाले प्लान्स को अपना सकेंगे. इन दोनों प्लान्स में 24 दिन की वैलिडिटी, हाई स्पीड डेटा और फ्री कॉलिंग दी जाती है.

Advertisement

टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल द्वारा 129 रुपये और 199 रुपये वाले प्लान को कंपनी के ऑपरेशन वाले सारे 23 सर्किलों में ऑफर किया जा रहा है. जुलाई के महीने में कंपनी ने इन दोनों प्रीपेड प्लान्स का विस्तार 16 सर्किलों में किया था.

ये भी पढ़ें: जॉब सर्च के लिए Google का नया ऐप लॉन्च, LinkedIn से मुकाबला

इन सर्किलों में दिल्ली-एनसीआर, असम, बिहार और झारखंड, मुंबई, नॉर्थ ईस्ट और ओडिशा के साथ-साथ गुजरात, हरियाणा, केरल, कोलकाता, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और गोवा, राजस्थान, यूपी ईस्ट, यूपी वेस्ट और उत्तराखंड, और पश्चिम बंगाल के नाम शामिल हैं.

हालिया बदलाव किए जाने तक 129 रुपये और 199 रुपये वाले एयरटेल के प्लान्स आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, चेन्नई, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, पंजाब और तमिलनाडु सर्किल में उपलब्ध नहीं थे. एयरटेल के 129 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो इसमें कंपनी ग्राहकों को 1GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300एसएमएस देती है. इसकी वैलिडिटी 24 दिन की है.

Advertisement

इसी तरह 199 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान की वैलिडिटी भी 24 दिन की है. हालांकि, इसमें ग्राहकों को रोज 1GB डेटा, अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉलिंग और रोज 100SMS दिए जाते हैं.  एयरटेल के इन दोनों प्लान्स में एयरटेल एक्सट्रीम, विंक म्यूजिक और फ्री हेलो ट्यून्स का फ्री ऐक्सेस भी दिया जाता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement