फीचर फोन और लैंडलाइन यूजर्स आरोग्य सेतु सेवा से ऐसे जुड़ें

अब तक ये आरोग्य सेतु ऐप स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था. अब फीचर फोन्स और लैंडलाइन यूजर्स को कवर करने के लिए सरकार ने आरोग्य सेतु इंटरेक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स सिस्टम (IVRS) को लॉन्च किया है.

Advertisement
अब फीचर फोन और लैंडलाइन यूजर्स भी ले सकेंगे आरोग्य सेतु की सेवा अब फीचर फोन और लैंडलाइन यूजर्स भी ले सकेंगे आरोग्य सेतु की सेवा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST

भारत सरकार ने पिछले महीने अपने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग ऐप आरोग्य सेतु को लॉन्च किया था. इसे मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने डेवलप किया है. इस ऐप का लक्ष्य कोरोना वायरस को फैलने से रोकना है. अब तक ये ऐप स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था. अब फीचर फोन्स और लैंडलाइन यूजर्स को कवर करने के लिए सरकार ने आरोग्य सेतु इंटरेक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स सिस्टम (IVRS) को लॉन्च किया है.

Advertisement

IVRS सेवा को पूरे भारत में उपलब्ध करा दिया गया है. ये एक टोल-फ्री सेवा है, जहां फीचर फोन और लैंडलाइन यूजर्स को 1921 नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा. इसके बाद यूजर्स को वापस कॉल आएगा, जिसमें उनकी हेल्थ के संदर्भ में इनपुट्स लिए जाएंगे. ये वही सवाल होंगे जो आरोग्य सेतु ऐप में हैं.

इसके बाद यूजर को SMS के जरिए उनके हेल्थ स्टेटस के बारे में बता दिया जाएगा और आगे की स्थिति के लिए अलर्ट भी किया जाएगा. मोबाइल ऐप की ही तरह ये सेवा 11 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध है.

सरकार ने कहा है कि लोगों द्वारा उपलब्ध कराए गए इनपुट्स आरोग्य सेतु ऐप डेटाबेस का हिस्सा होंगे. उपलब्ध कराई गईं जानकारियों का उपयोग यूजर्स की सुरक्षा के लिए उन्हें SMS के जरिए जरूरी अलर्ट भेजने के लिए किया जाएगा.

Advertisement

आरोग्य सेतु ऐप को पहले से ही गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से करोड़ों लोगों ने डाउनलोड कर लिया है और सरकार लगातार सभी से इसे डाउनलोड करने के लिए कह रही है.

इस ऐप के जरिए आप सेल्फ असेसमेंट टेस्ट कर सकते हैं और अपने आसपास के संक्रमितों और बीमार लोगों की संख्या के बारे में जान सकते हैं.

इसके अलावा आपको बता दें कि MyGov इंडिया के सीईओ ने हिंदुस्तान टाइम्स को ये जानकारी दी है कि सरकार जियोफोन यूजर्स के लिए आरोग्य सेतु ऐप का अलग वर्जन भी डेलवप कर रही है. इससे KaiOS पर चलने वाले जियोफोन में भी इस ऐप को चलाया जा सकेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement