27 जुलाई को भारत में Xiaomi करेगा पांच बड़े ऐलान: मनु जैन

Xiaomi भारत में 27 जुलाई को पांच बड़े ऐलान करने वाली है. इस चीनी कंपनी के इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.

Advertisement
Representational Image Representational Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi भारत में 27 जुलाई को पांच नए ऐलान करने वाली है. Xiaomi India हेड और कंपनी के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने एक ट्वीट किया है.

मनु जैन के मुताबि शाओमी 27 जुलाई को एक या दो नहीं, बल्कि पांच नए ऐलान करने वाली है. उन्होंने अपने ट्वीट में NoteWorthy हैशटैग का यूज किया है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि कंपनी पांच नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी या फिर कुछ दूसरे ऐलान किए जाएंगे.

Advertisement

ये संभव है कि कंपनी अपने नोट सीरीज के स्मार्टफोन्स पर कोई बड़ी सेल का ऐलान कर सकती है. इसके अलावा कुछ नए प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए जा सकते हैं.

बहरहाल इस ट्वीट की बात करें तो इसमें लिखा है, ' 1 या 2 नहीं, बल्कि पांच नोट वर्दी अनाउंसमेंट किए जाएंगे. Redmi India की टीम ने कहा है कि वो Mi Fans के लिए सोमवार को पांच बड़े ऐलान करने वाले हैं'

गौरतलब है कि रेडमी को कंपनी इंडिपेंडेंट ब्रांड के तौर पर भारत में भी स्टैब्लिश कर रही है और Redmi के ही तहत 27 जुलाई को कुछ प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जा सकते हैं.

हाल ही में Xiaomi ने भारत में अपने ट्रू वायरलेस इयरबड्स की कीमत कम कर दी है. Mi Wireless Earphones 2 को कंपनी ने भारत में 4,499 रुपये में लॉन्च किया था, लेकिन अब इसे 500 रुपये सस्ता कर दिया गया है और अब ये 3,999 रुपये में मिलेगा.

Advertisement

भारत और चीन के बीच रिश्तों में तल्खी बढ़ने की वजह से चीनी कंपनियों को भारत में विरोध का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में ये कंपनियां लगातार मेड इन इंडिया के टैगलाइन के साथ अपने प्रोडक्ट्स बेच रही हैं.

मनु जैन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि एंटी चाइना सेंटिमेंट की वजह से कंपनी को दिक्कतों का समाना करना तो पड़ रहा है, लेकिन स्मार्टफोन्स और दूसरे प्रोडक्ट्स की सेल में इसका कोई खास असर नहीं पड़ा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement