देश की राजधानी दिल्ली से सटे अति विशिष्ट (वीवीआईपी) इलाके में शुमार नोएडा के 15ए सेक्टर को सील कर दिया गया है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाया है. यह वही इलाका है, जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता महेश शर्मा का आवास है. शनिवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कोविड-19 के 3 पॉजिटिव मामले सामने आए. इनमें एक मरीज नोएडा से जबकि दो ग्रेटर नोएडा से हैं. इसके साथ ही गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना के कुल मामलों की तादाद 95 तक पहुंच गई है.
गौतमबुद्ध नगर जिले के जिन इलाकों में नए मरीज मिले हैं, वहां प्रशासन ने सीलिंग करने का आदेश दिया है. इनमें एक सेक्टर 15ए भी है, जहां कई विशिष्ट लोगों के आवास हैं. इस इलाके में लॉकडाउन पहले से लागू है लेकिन प्रशासन ने अब 3 मई तक इसे सील कर दिया है. प्रशासन का सख्त आदेश है कि लोग अपने घरों से न निकलें जब तक किसी इमरजेंसी सेवा की उन्हें जरूरत महसूस ना हो. यह इलाका सील होने के बाद प्रशासन ने ड्रोन से निगरानी बढ़ा दी है. लोग लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें, इस पर सख्ती से निगरानी की जा रही है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि 23 करोड़ की जनसंख्या वाले उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है. मरीजों की संख्या 900 को पार कर गई है. संक्रमण के मामले में आगरा, लखनऊ और नोएडा सबसे आगे हैं. गुरुवार को नोएडा में 12 नए मरीजों की पहचान हुई. गौतम बुद्धनगर जिले में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 95 हो गई है.
हालांकि शुक्रवार को जिले से कोरोना संक्रमण को लेकर राहत की खबर आई. शुक्रवार को जिले में कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला. 46 लोगों की जांच कराई गई थी जिनमें सबकी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई थी. लेकिन यह सिलसिला उस वक्त टूट गया जब नोएडा और ग्रेटर नोएडा में तीन पॉजिटिव मामले सामने आए.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
नोएडा में लोगों को घरों में सुरक्षित रहने की सलाह दी जा रही है. इस बीच नोएडा में एक 3 साल बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं, सेक्टर 20 निवासी एक डॉक्टर और सेक्टर 39 के आइसोलेशन वार्ड में काम करने वाली एक नर्स भी कोरोना पॉजिटिव मिली है.
प्रशस्ति शांडिल्य