वत्सल सेठ को मिला 'मोस्ट स्टाइलिश एक्टर' का अवॉर्ड

अभिनेता वत्सल सेठ को हाल ही में एक अवार्ड शो में 'मोस्ट स्टाइलिश एक्टर' पुरस्कार से नवाजा गया. अब कहीं आप ये तो नहीं सोच रहे वत्सल सेठ कौन है तो याद कीजिए 'टार्जन द वंडर कार' मूवी का बाल सुलभ हीरो.

Advertisement

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 14 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST

अभिनेता वत्सल सेठ को हाल ही में एक अवार्ड शो में 'मोस्ट स्टाइलिश एक्टर' पुरस्कार से नवाजा गया. अब कहीं आप ये तो नहीं सोच रहे वत्सल सेठ कौन है तो याद कीजिए टार्जन द वंडर कार मूवी का बाल सुलभ हीरो.

अवार्ड मिलने के बाद वत्सल ने भी परंपरा निभाते हुए पूरी सादगी दिखाई है. उनका कहना है कि वह फैशन के बजाय आरामदायक परिधान को तव्वजो देते हैं. वत्सल ने बताया, मेरा मानना है कि आप जो भी पहनें, उसमें सहज हों. बात तो माननी पड़ेगी, एक्टिंग के अलावा वत्सल हर जगह पूरी तरह सहज है. वत्सल को स्टार परिवार अवार्ड समारोह में सर्वाधिक स्टाइलिश अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

Advertisement

उन्होंने कहा, मैं फैशन सिर्फ लोगों के यह बताने पर नहीं अपनाता कि यह इस सीजन का रंग नहीं है या यह गर्मियों का कलेक्शन है. मैं अपने कपड़े उस आधार पर नहीं चुनता. वत्सल इन दिनों स्टार प्लस के धारावाहिक 'एक हसीना थी' में एक बिगडै़ल लड़के की भूमिका में नजर आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement