यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने (CDS 1) (कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज 2019) परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है, उम्मीदवार upsconline.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. UPSC (CDS 1) की परीक्षा का आयोजन 3 फरवरी 2019 में किया जाएगा.
ये परीक्षा 417 पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं. उम्मीदवार 26 नवंबर शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें, बता दें हर साल UPSC CDS परीक्षा इंडियन मिलिट्री सर्विसेज, इंडियन नवल एकेडमी, एयर फोर्स एकेडमी और ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चुनाव करने के लिए करवाता है.
UPSC CDS II 2018: एडमिट कार्ड जारी, पढ़ें- डिटेल्स
417 पदों पर यहां निकली वैकेंसी
इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA), देहरादून- 100 पद
इंडियन नेवल एकेडमी (INA), एझिमाला- 45 पद
एयर फोर्स एकेडमी, हैदराबाद- 32 पद
ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई - 225 पद
ओटीए चेन्नई -23 वीं एसएससी महिला (नॉन-टेक्निकल) कोर्स- 15 पद
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) - उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की हो.
इंडियन नेवल एकेडमी (INA) - किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री ली हो.
UPSC: जानें - कैसे करें CDS परीक्षा की तैयारी
एयर फोर्स एकेडमी - उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान में ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो. साथ ही BE (बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग) किया हो.
आवेदन फीस
जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले हैं उन्हें 200 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं रिजर्व कैटेगरी के लिए छूट
दी गई है.
नोट: अविवाहित पुरुष उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं, वहीं ट्रेनिंग के दौरान वह अपने परिवार के साथ नहीं रह सकते.
प्रियंका शर्मा