योगी राज में बिल्कुल अलग दिखेंगे यूपी के स्कूली बच्चे, ये है नई ड्रेस

यूपी में योगी सरकार ने स्कूलों के लिए नया ड्रेस कोड जारी किया है. ये फैसला गर्मी की छुट्टियों के बाद से लागू होगा. यानी छुट्टियों के बाद सभी सरकारी स्कूलों के बच्चे नये अवतार में नजर आएंगे.

Advertisement
यूपी में सरकारी स्कूलों के लिए नया ड्रेस कोड जारी यूपी में सरकारी स्कूलों के लिए नया ड्रेस कोड जारी

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 10 मई 2017,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

यूपी में योगी सरकार ने स्कूलों के लिए नया ड्रेस कोड जारी किया है. ये फैसला गर्मी की छुट्टियों के बाद से लागू होगा. यानी छुट्टियों के बाद सभी सरकारी स्कूलों के बच्चे नये अवतार में नजर आएंगे.

प्राइवेट स्कूलों जैसी होगी ड्रेस
सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए जो ड्रेस जारी की गई है वो प्राइवेट स्कूलों जैसी ही होगी. यानी अब सरकारी स्कूलों के बच्चे भी प्राइवेट स्कूल वाले बच्चों की तरह नजर आएंगे.

Advertisement

ऐसी है नई ड्रेस
सरकार ने जो नया ड्रेस कोड जारी किया है, उसमें नीली पैंट और सफेद शर्ट की जगह सफेद रंग की पैंट और गुलाबी-लाल रंग की शर्ट होगी. जबकि लड़कियों के लिए गुलाबी शर्ट और ब्राउन रंग की सलवार होगी.

वहीं छोटी बच्चियों के लिए ब्राउन रंग की स्कर्ट और गुलाबी-लाल शर्ट को नये ड्रेस कोड में शामिल किया गया है.

फीस पर लगाम लगाने के लिए कमेटी
योगी सरकार ने निजी स्कूलों की मनमानी रोकने और फीस नियमित करने को लेकर एक कमेटी बनाई है. इस कमेटी में कुल 9 होंगे. जिसमें 6 सरकारी अधिकारी और 3 गैर सरकारी लोग होंगे. जिसमें लखनऊ विश्विद्यालय के वाइस चांसलर, डीपीएस मेरठ के प्रबंध निदेशक और एक पत्रकार भी इस कमेटी का हिस्सा होंगे.

कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सरकार यह फैसला करेगी कि किस तरीके से प्राइवेट स्कूलों के फीस पर लगाम लगाई जाये.

Advertisement

अधिकारी गोद लेंगे सरकारी स्कूल
वहीं योगी सरकार ने एक और नया प्रयोग किया है. सरकार ने अपने कई बड़े अधिकारियों खासकर शिक्षा विभाग के सचिव और उसके ऊपर के स्तर के अधिकारियों को एक-एक सरकारी स्कूल गोद लेने का आग्रह किया है.

बता दें कि सरकारी स्कूलों की हालत सुधारने के लिए योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी सरकार ने एक के बाद एक कई कदम उठाएं है. जिसमें नये ड्रेस के अलावा किताबें मैहया कराना भी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement