UP Board Intermediate 2018: 12वीं के रिजल्ट घोषित, 72.43% हुए पास

UP Board Intermediate Result: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

Advertisement
UP Board results 2018 UP Board results 2018

प्रियंका शर्मा

  • ,
  • 29 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस परीक्षा में 72.43 फीसदी बच्चे पास हुए हैं और इस परीक्षा में रत्नेश शुक्ला ने पहला स्थान हासिल किया है. इंटरमीडिएट में दूसरे स्थान पर अनन्या राय हैं, जिन्होंने 92.20 अंक हासिल किए हैं.

Advertisement

बोर्ड अधिकारियों ने एक बैठक के बाद इलाहाबाद से परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. बता दें कि बोर्ड ने पहले घोषणा कर दी थी कि परीक्षा के रिजल्ट 29 अप्रैल को जारी किए जाएंगे और बोर्ड ने तय समय पर रिजल्ट जारी कर दिए हैं. परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in और upresults.nic.in, अन्य रिजल्ट की वेबसाइट और एसएमएस आदि के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं. बताया जा रहा है कि इस बार पिछले साल के मुकाबले कम लोग पास हुए हैं.

UP Board High School 2018: 10वीं के रिजल्ट घोषित, 78.81% हुए पास

ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर जाएं.

- होम पेज ओपन होने पर आपको दो लिंक दिखेंगे. पहला कक्षा 10वीं के लिए और दूसरा कक्षा 12वीं के लिए. जिस कक्षा का रिजल्ट देखना है उस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.

Advertisement

- लिंक क्लिक करने के बाद जरूरी डिटेल्स भरें.

AP SSC 10th Results: जानें आज कितने बजे आएगा रिजल्ट

- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

- प्रिंटआउट लेना न भूलें.

बता दें कि बोर्ड की 10वीं, 12वीं कक्षा की परीक्षा 6 फरवरी से 10 मार्च 2018 तक चली थी. इस परीक्षा में करीब 66 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे. 10वीं कक्षा में 36,55,691 छात्र और 12वीं में 29,81,327 छात्र शामिल हुए थे. बोर्ड परीक्षा के लिए 8549 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. करीब 11 लाख छात्र-छात्राओं ने बीच में ही परीक्षा छोड़ दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement