टैरो टिप्स 21 जुलाई 2020: धनु राशि वालों को शेयर मार्किट में होगा फायदा, करें ये खास उपाय

Tarot Tips Today 21 July 2020: टैरो कार्ड के मुताबिक कन्या राशि के लोगों को नए क्षेत्रों में निवेश का मौका मिलेगा. आर्थिक स्थिति मज़बूत रहेगी और मान सम्मान मिलेगा. वहीं, वृश्चिक राशि के लोगों के व्यवहार में चिड़चिड़ापन हो सकता है.

Advertisement
Tarot Card Reading Tips Today 21 July 2020: आज के टैरो टिप्स Tarot Card Reading Tips Today 21 July 2020: आज के टैरो टिप्स

भावना शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST

टैरो टिप्स 21 जुलाई 2020: टैरो कार्ड ( Tarot Card) के मुताबिक कन्या राशि के लोगों को नए क्षेत्रों में निवेश का मौका मिलेगा. आर्थिक स्थिति मज़बूत रहेगी और मान सम्मान मिलेगा. वहीं, वृश्चिक राशि के लोगों के व्यवहार में चिड़चिड़ापन हो सकता है. लेकिन हर स्थिति पर काबू पाने में आप सक्षम हैं. जबकि धनु राशि के लोगों के शेयर मार्किट से फायदा हो सकता है. राशि के अनुसार टैरो कार्ड्स के जरिए जानें मंगलवार को कैसा रहेगा आपका दिन. साथ ही जानिए अचूक उपाय.

Advertisement

Tarot Tips For Aries Horoscope

1- मेष राशि (queen of cups)- आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी. घरेलू काम निपटेंगे. आय के नए स्त्रोत बनेंगे और पारिवारिक स्तर पर सहयोग मिलेगा.

उपाय: बजरंग बाण का पाठ करें और घर की दक्षिण दिशा में चौमुखा तिल के तेल का दीपक जलाएं.

Tarot Tips For Taurus Horoscope

2- वृष राशि (eight of wands)- कामकाज में मेहनत से सफलता मिलेगी. धार्मिक या मांगलिक कार्य के आयोजन में व्यस्तता रहेगी. तकनीक के क्षेत्रों से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा. माता के स्वस्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है.

उपाय: लाल वस्त्र में गुड़ का दान करें.

Tarot Tips For Gemini Horoscope

3- मिथुन राशि (five of swords)- आर्थिक दृष्टि से धैर्य बनाए रखें. सफलता का योग है. जल्दबाज़ी से हानि संभव है. नौकरी में तरक्की और कारोबार में फायदे का योग है.

Advertisement

उपाय: सुंदरकांड का पाठ करें.

Tarot Tips For Cancer Horoscope

4- कर्क राशि (seven of cups)- आर्थिक मामलों में जोखिम लेने से बचें. पारिवारिक वाद-विवाद का हल हो सकता है. सरकारी पक्ष से मदद लेनी पड़ सकती है.

उपाय: रामचरित्रमानस का पाठ करें.

राशिफल 21 जुलाई 2020: सिंह राशि वाले ना करें धन निवेश, इन 3 राशि के लोगों के लिए लकी रहेगा मंगलवार

Tarot Tips For Leo Horoscope

5- सिंह राशि ( wheel of fortune)- कामकाज में सतर्कता से लाभ होगा. आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. संतान से कोई अच्छी खबर मिल सकती है. उच्च अधिकारी से सहयोग और तालमेल अच्छा रहेगा.

उपाय: आदित्य हृदय स्त्रोत्र का पाठ करें और लाल चंदन से तिलक करें.

Tarot Tips For Virgo Horoscope

6- कन्या राशि (Five of cups)- नए क्षेत्रों में निवेश का मौका मिलेगा. आर्थिक स्थिति मज़बूत रहेगी और मान सम्मान मिलेगा. अधिकारी वर्ग से सहयोग मिलेगा.

उपाय: सूर्य को जल दें और भगवान् गणेश की पूजा करें.

करियर राशिफल 21 जुलाई 2020: आज मेष राशि वालों को होगा लाभ, जानिए क्या कहता है आपका राशिफल

Tarot Tips For Libra Horoscope

7- तुला राशि (Emperor)- पैसों का लेन देन फायदेमंद रहेगा. किसी भी फैसले में बड़े बुजुर्गों की राय ज़रूर लें. छोटी यात्राओं का योग है लेकिन स्वस्थ्य का ध्यान रखना ज़रूरी है.

Advertisement

उपाय: विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.

Tarot Tips For Scorpio Horoscope

8- वृश्चिक राशि (The Moon)- व्यवहार में चिड़चिड़ापन हो सकता है. लेकिन हर स्थिति पर काबू पाने में आप सक्षम हैं. दूसरों की दखलअंदाज़ी से बचें. मानसिक सेहत का ध्यान रखें.

उपाय: नमक के पानी से स्नान करें.

Tarot Tips For Sagittarius Horoscope

9- धनु राशि ( seven of wands)- शेयर मार्किट से फायदा हो सकता है. किसी दोस्त से कोई अच्छी खबर मिल सकती है. महत्वपूर्ण विषयों पर योजनाएं बना सकते हैं. सफलता से मनोबल बढ़ेगा.

उपाय: हनुमान चालीसा का पाठ करें.

टैरो राशिफल 21 जुलाई 2020: इन 5 राशियों के लिए बेहद खास है आज का दिन, जानें अपनी राशि का हाल

Tarot Tips For capricorn Horoscope

10- मकर राशि (The Chariot)- महिलाओं के लिए कोई नया काम का योग है. इनकम में बढ़ोतरी हो सकती है. उधार देने से बचें. दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी.

उपाय: कपूर की धूनी अपने आस पास जलाएं.

Tarot Tips For Aquarius Horoscope

11- कुंभ राशि (Ace of wands)- किसी नए कार्य की शुरुआत हो सकती है. आर्थिक मामले संतोषप्रद रहेंगे और रिश्तों में तनाव ख़त्म होगा. सहयोगियों से लाभ होगा.

उपाय: भगवत गीता का पाठ करें.

Aaj Ka Panchang: पंचांग 21 जुलाई 2020, जानें शुभ मुहूर्त, राहु काल और अमृत काल

Advertisement

Tarot Tips For Pisces Horoscope

12- मीन राशि (Nine of cups)- नए क्षेत्रों में मौके मिलेंगे. करियर के चुनाव के लिए दिन अच्छा है. तकनिकी क्षेत्रों से जुड़े लोगों को लाभ हो सकता है. घर के बच्चों से माहौल सौहाद्रपूर्ण रहेगा.

उपाय: तुलसी में दीपक जलाएं और एक पत्ता शालिग्राम जी पर अर्पित करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement