करियर राशिफल 21 जुलाई 2020: आज मेष राशि वालों को होगा लाभ, जानिए क्या कहता है आपका राशिफल

करियर राशिफल (Career Horoscope) 21 जुलाई 2020: तुला राशि वालों में काम को लेकर नई ऊर्जा रहेगी. वहीं जीवनसाथी और पार्टनर द्वारा मदद भी मिलेगी. अनिर्णयता कष्ट का कारण बनेगा. श्रुति द्विवेदी से राशि के अनुसार जानिए मंगलवार का करियर राशिफल.

Advertisement
Career Horoscope 21 July 2020: आज का करियर राशिफल Career Horoscope 21 July 2020: आज का करियर राशिफल

श्रुति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST

1- मेष राशि

आपकी नेतृत्व शक्ति आपके काम में लाभकारी होगी. साथ ही आप आज के दिन टेक्नोलॉजी का भरपूर उपयोग करेंगे.

2- वृष राशि

काम के प्रति आपका मन लगेगा. लेकिन छोटी बातों को लेकर चंचलता हो सकती है. आज के दिन आप अपने आत्मविश्वास में बढ़ोतरी देखेंगे.

3- मिथुन राशि

काम को लेकर आपके अंदर भरपूर जोश रहेगा. आपकी नई विचारधारा को सराहा जाएगा.

Advertisement

टैरो टिप्स 21 जुलाई 2020: धनु राशि वालों को शेयर मार्किट में होगा फायदा, करें ये खास उपाय

4- कर्क राशि

काम को लेकर मन में उत्सुकता रहेगी. लेकिन वहीं छोटी-छोटी बातों को लेकर बदलाव की स्थिति बनेगी.

5- सिंह राशि

काम को लेकर छोटी-छोटी परिस्थितियां आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती हैं. कोई निर्णय आज के दिन ना लें.

6- कन्या राशि

आपमें काम को लेकर एक अलग क्रियात्मक शक्ति रहेगी. साथ ही आपके सहयोगी आपके लिए मददगार साबित होंगे.

7- तुला राशि

काम को लेकर आपके अंदर नई ऊर्जा रहेगी. वहीं आपको जीवनसाथी और पार्टनर द्वारा मदद भी मिलेगी. अनिर्णयता आपके कष्ट का कारण बनेगा.

राशिफल 21 जुलाई 2020: सिंह राशि वाले ना करें धन निवेश, इन 3 राशि के लोगों के लिए लकी रहेगा मंगलवार

8- वृश्चिक राशि

काम को लेकर आपको जरूरी सहयोग प्राप्त होगा. जीवनसाथी या फिर पार्टनर द्वारा आपको कार्यक्षेत्र में नया अनुभव प्राप्त होगा.

Advertisement

9- धनु राशि

आपके अंदर कार्य को लेकर एक नए अनुभव उत्पन्न होंगे. घर-परिवार द्वारा कार्यक्षेत्र में आपको मदद मिलेगी. वहीं छोटी बातों का विरोध हो सकता है.

टैरो राशिफल 21 जुलाई 2020: इन 5 राशियों के लिए बेहद खास है आज का दिन, जानें अपनी राशि का हाल

10- मकर राशि

काम को लेकर आपके अंदर एक अलग ऊर्जा रहेगी. भटकाव की स्थिति अब बेहतर होगी. आपको अभी बहुत धैर्य से काम लेना है.

11- कुम्भ राशि

काम के प्रति आपकी सकारात्मकता आपको आगे लेकर जाएगी. नए कार्य का अनुभव भी प्राप्त होगा. लेकिन वही आपको थोड़ा आक्रामक रहना पड़ेगा.

Aaj Ka Panchang: पंचांग 21 जुलाई 2020, जानें शुभ मुहूर्त, राहु काल और अमृत काल

12- मीन राशि

आपकी नेतृत्व शक्ति आपको आगे लेकर जाएगी. कार्य के प्रति आप बहुत जागरुक तो रहेंगे लेकिन किसी और के भड़कावे में न आएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement