'तू मेरा हीरो': चार महीने में बदले 10 डायरेक्टर

स्टार प्लस के शो 'तू मेरा हीरो' के हीरो यानी निखट्टू टीटू की बातें और उनकी हरकतें भले ही दर्शकों को मुस्कुराने पर मजबूर कर देती हों. लेकिन पर्दे के पीछे मामला नॉट इज वेल है. शो की क्रू इसे मनहूस शो मानती है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST

स्टार प्लस के शो 'तू मेरा हीरो' के हीरो यानी निखट्टू टीटू की बातें और उनकी हरकतें भले ही दर्शकों को मुस्कुराने पर मजबूर कर देती हों. लेकिन पर्दे के पीछे मामला नॉट इज वेल है. शो की क्रू इसे मनहूस शो मानती है.

दरअसल जब से यह शो शुरू हुआ है, इसके 10 डायरेक्टर बदले जा चुके हैं. इनमें से पहली रिप्लेसमेंट तो शो के लॉन्च से पहले ही हो चुकी थी. दिसंबर 2014 में शुरू हुए इस शो का सबसे पहला निर्देशन रोहित राज गोयल ने किया. रोहित इससे पहले स्टार प्लस के ही दूसरे शो 'दीया और बाती' का भी निर्देशन कर रहे थे. लेकिन 'तू मेरा हीरो' के पर्दे पर दस्तक देते ही रोहित की भी छुट्टी कर दी गई.

Advertisement

शो की लीड जोड़ी पंछी-टीटू यानी अमिता खोपकर और अखिलेंद्र मिश्रा का यह टीवी डेब्यू है. ऐसे में महज चार महीने के भीतर दर्जन से ज्यादा निर्देशकों के आने-जाने से दोनों को परफॉर्म करने में काफी तकलीफ हो रही है.

शो के एक एक्टर ने कहा, 'यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि शो के शुरू होने से लेकर अब तक हमारे 10 डायरेक्टर बदल चुके हैं. हम हर बार जब तक नए डायरेक्टर के काम करने के तरीके को समझ पाते हैं, तब तक नया निर्देशक हमारे सामने रख दिया जाता है. इसलिए आधी यूनिट मानती है कि यह धारावाहिक मनहूस है.

फिलहाल इस शो का निर्देशन मकबूल खान कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement