बच्चा गोद लेंगी शेफाली जरीवाला, कहा- परिवार और पति को मनाना था मुश्किल

शेफाली जरीवाला और उनके पति पराग त्यागी जल्द ही अपने घर नए मेहमान का स्वागत करने वाले हैं. एक्ट्रेस ने आजतक से खास बातचीत में अपने इस नए सफर की तैयारियों को लेकर चर्चा की.

Advertisement
शेफाली जरीवाला-पराग त्यागी शेफाली जरीवाला-पराग त्यागी

पूजा त्रिवेदी

  • मुंबई,
  • 22 जून 2020,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST

बिग बॉस 13 फेम टीवी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला जल्द ही मां बनने वाली हैं. जी हां, शेफाली और उनके पति पराग त्यागी ने बच्चा गोद लेने का फैसला ले लिया है. इस बारे में आजतक ने शेफाली से बात की और एक्ट्रेस ने ड‍िटेल में पूरी बात बताई.

एक्ट्रेस ने कहा क‍ि बच्चा गोद लेने की बात उनके दिमाग में बहुत पहले से थी लेक‍िन पराग तैयार नहीं थे. बाद में जब शेफाली ने इसके पीछे का मकसद बताया तब वे अडॉप्शन के लिए माने. शेफाली ने बताया "मैं जब 10-11 साल की थी तब मुझे अडॉप्शन का मतलब समझ आ गया था. उस समय से मेरे दिमाग में था कि मैं कभी ना कभी बच्चा अडॉप्ट करूंगी."

Advertisement

फैमिली को मनाना रहा मुश्क‍िल

शेफाली ने बताया “ये मेरी इच्छा थी क‍ि मैं बच्चे को अडॉप्ट करूं लेकिन इसके लिए पराग और फैमिली को समझाना इतना आसान भी नहीं था. वे भी अपनी जगह सही हैं, मेरे पापा ने तो मुझे ये भी कहा क‍ि पहले अपना बच्चा कर लो और दूसरा गोद ले लेना. अडॉप्शन बहुत बड़ा डिसीजन है लेकिन पराग को जब मैंने समझाया क‍ि मैं एक बच्चे को जिसे उसके अपने पैरेंट्स ने नहीं अपनाया उसे अच्छी जिंदगी देना चाहती हूं, तो पराग ये बात समझ गए और अब वो मेरे साथ हैं.”

अडॉप्शन में लगता है इतना समय

आगे शेफाली ने कहा “पैरेंट्स की बात करें तो वो मेरा थॉट समझ रहे हैं और अंत में ये डिसीजन पति पत्नी का है और मैं चाहूंगी क‍ि उनका सपोर्ट हो और उनका आशीर्वाद तो हमारे साथ है ही.” अडॉप्शन प्रोसेस को लेकर शेफाली ने कहा “इंडिया में अडॉप्शन का प्रोसेस इतना आसान नहीं है. हमने कुछ शुरुआत की थी लेकिन अब लॉकडाउन की वजह से फिलहाल ये प्रोसेस रुका हुआ है और ये इतना आसन भी नहीं होता. दो से तीन साल लग जाते हैं अडॉप्शन में.”

Advertisement

जब प्रियंका चोपड़ा के पिता ने रिसीव किया बेटी को मिला बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड, Video

सुशांत सिंह राजपूत की याद में परिवार ने पटना में रखी प्रेयर मीट, Video

पैरेंट‍िंग को लेकर शेफाली ने कहा “लॉकडाउन की वजह से हमें बहुत समय मिला है इसपर रिसर्च करने का और हम अच्छे पैरेंट्स बनने की तैयारियां कर रहे हैं. बहुत सी चीजों पर काम भी कर रहे हैं. मैं तो खुद बच्चे जैसी हूं तो पराग को अब आदत है बच्चों से डील करने की.”

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement