प्रियंका चोपड़ा अपने पिता अशोक चोपड़ा के बहुत करीब थीं. इस बात का जिक्र उन्होंने कई बार अपने इंटरव्यूज में किया है. प्रियंका चोपड़ा का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनके पिता प्रियंका का अवॉर्ड लेने स्टेज पर पहुंचे. बेटी की इस उपलब्धि पर वे बेहद खुश नजर आए.
वीडियो में वे कहते हैं- 'मैं यहां प्रियंका के बिहाफ पर हूं. काश कि मेरी छोटी सी बच्ची यहां होती. वो थोड़ी सी लेट है. मैं इस अवॉर्ड को उन आर्टिस्ट्स को समर्पित करना चाहूंगा जो छोटे शहरों से आते हैं. वे भगवान पर भरोसा करते हैं. वे खुद पर भरोसा करते हैं. वे अपनी मेहनत, लगन, प्रतिभा और निश्चय से अपनी छाप छोड़ते हैं.' इसी वीडियो के साथ कुछ और अवॉर्ड शोज के क्लिप्स भी हैं जिसमें प्रियंका अपने पापा के साथ स्टेज पर मौजूद हैं. वे अपने पापा की ओर देखकर रोती नजर आईं.
प्रियंका ने पापा के नाम का बनवाया है टैटू
प्रियंका चोपड़ा और उनके पापा अशोक चोपड़ा के बीच गहरी बॉन्डिंग थी. प्रियंका अपने पापा के बारे में कहती हैं कि वे उनके मेंटर, उनकी प्रेरणा, दोस्त सब कुछ थे. एक्ट्रेस ने अपनी कलाई पर पापा के लिए 'डैडीज लिटिल गर्ल' का टैटू भी बनवा रखा है. वे इसे फ्लॉन्ट भी खुशी से करती हैं. प्रियंका के पापा मिलिट्री में सर्जन के पद पर थे.
सोहा ने शेयर किया बेटी इनाया का योगा वीडियो, फैंस बोले- बेहद क्यूट
बचपन की यादों के साथ सेलेब्स ने मनाया फादर्स डे, शेयर की अनसीन तस्वीरें
साल 2013 में प्रियंका के पापा का निधन हो गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें कैंसर था. पापा के देहांत के बाद प्रियंका बिल्कुल टूट गई थीं. आज भी वे कई बार अपने पापा को याद कर उनकी पुरानी फोटोज शेयर करती रहती हैं.
aajtak.in