KSP SI Recruitment 2020: कर्नाटक स्टेट पुलिस (KSP) ने सब इंस्पेक्टर के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है. इस पद पर आवेदन की आखिरी तारीख 26 जून 2020 तय की गई है. आइए जानते हैं इस वैकेंसी के लिए आवेदन संबंधी योग्यता, सैलरी और अन्य सभी जानकारी के बारे में.
KSP Sub Inspectors Recruitment 2020 के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार KSP की आधिकारिक वेबसाइट https://ksp.gov.in पर जाकर 26 मई से 26 जून के बीच आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीखें...
> 26 मई 2020 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
> 26 जून 2020 तक आवेदन किया जा सकेगा.
> आवेदन शुल्क के भुगतान की आखिरी तारीख 28 जून निर्धारित की गई है.
इस राज्य में 2672 पदों पर पुलिस भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, जानें डिटेल्स
पदों का विवरण
> आर्म्ड रिजर्व सब इंस्पेक्टर (RSI) के लिए 45 पद
> स्पेशल रिजर्व पुलिस सब इंस्पेक्टर (KSRP) के लिए 40 पद
> सब इंस्पेक्टर (KSISF) के लिए 51 पद
> पुलिस सब इंस्पेक्टर (Wireless) के लिए 26 पद
कितनी मिलेगी सैलरी?
> आर्म्ड रिजर्व सब इंस्पेक्टर (RSI)- 37900-70850 रुपये प्रति माह
> स्पेशल रिजर्व पुलिस सब इंस्पेक्टर (KSRP) - 37900-70850 रुपये प्रति माह
> सब इंस्पेक्टर (KSISF) - 37900-70850 रुपये प्रति माह
> पुलिस सब इंस्पेक्टर (Wireless) - 37900-70850 रुपये प्रति माह
इस पद पर आवेदन कर रहे युवाओं के पास UGC और इसके समकक्ष किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री का होना अनिवार्य है. इस भर्ती के लिए 21 से 26 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आयु सीमा की गिनती 26.06.2020 के आधार पर की जाएगी.
कैटेगरी 01 और SC/ST उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये का शुल्क जमा करना होगा.
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
aajtak.in