अब एक सेकेंड में डाउनलोड होगी मूवी, 5G तकनीक का सफल परीक्षण

सैमसंग इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स ने सोमवार को बताया कि उसने सुपर फास्ट पांचवीं जनरेशन (5G) वायरलेस तकनीक का सफलतापूर्वक परीक्षण कर लिया है.

Advertisement
Samsung Samsung

आज तक वेब ब्‍यूरो

  • नई दिल्‍ली,
  • 13 मई 2013,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

सैमसंग इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स ने सोमवार को बताया कि उसने सुपर फास्ट पांचवीं जनरेशन (5G) वायरलेस तकनीक का सफलतापूर्वक परीक्षण कर लिया है. इस तकनीक से यूजर्स सिर्फ एक सेकेंड में पूरी मूवी डाउनलोड कर सकेंगे.

दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने कहा इस टेस्ट में 2 किलोमीटर की दूरी पर डाटा ट्रांसमिशन 1 गीगाबाइट प्रति सेकंड से ज्‍यादा रहा. हालांकि यह तकनीक 2020 से पहले व्‍यावसायिक बाजार में नहीं आएगी, लेकिन एक बयान में कहा गया है कि यह मौजूदा 4G नेटवर्क से कई सौ गुना फास्‍ट है.

Advertisement

एक बयान के मुताबिक, '5G तकनीक के जरिए यूजर भारी डाटा फाइल के साथ ही हाई क्वालिटी डिजिटल मूवीज बिना किसी लिमिटेशन के डाउनलोड कर सकेंगे. सैमसंग का कहना है कि 5जी ग्राहक बड़ी सर्विसेज जैसे 3डी फिल्में, गेम्स, अल्ट्रा एचडी कंटेंट और रिमोट मेडिकल सर्विसेज का आनंद ले सकेंगे.

दुनिया में सबसे अधिक वायर्ड देश में से एक दक्षिण कोरिया में पहले से ही 4G तकनीक के 20 मिलियन उपभोक्ता हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement