रहमान के जादू और देशभक्ति से ओत-प्रोत है सचिन की फिल्म का पहला गाना

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के जीवन पर बनने वाली फिल्म सचिन- अ बिलियंस ड्रीम्स का पहला गाना सोमवार को रिलीज़ हुआ. इस गाने का नाम हिंद मेरे जिंद है, गाने का संगीत मशहूर संगीतकार ए.आर. रहमान ने दिया है. रहमान ने इस गाने को गाया भी है.

Advertisement
सचिन की फिल्म का पहला गाना रिलीज सचिन की फिल्म का पहला गाना रिलीज

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 10:04 PM IST

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के जीवन पर बनने वाली फिल्म सचिन- अ बिलियंस ड्रीम्स का पहला गाना सोमवार को रिलीज़ हुआ. इस गाने का नाम हिंद मेरे जिंद है, गाने का संगीत मशहूर संगीतकार ए.आर. रहमान ने दिया है. रहमान ने इस गाने को गाया भी है.

गाने के अंदर सचिन तेंदुलकर खुद भी दिख रहे हैं, पूरे गाने में बचपन में क्रिकेट को लेकर सचिन के जुनून को दिखाया जा रहा है. कई जगह सचिन बारिश में अपने गुरू रमाकांत आचरेकर के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं, तो वहीं साथ ही उनके भाई अजित तेंदुलकर का भी रोल दिखाया गया है.

Advertisement

यहां देखें गाना -

रहमान ने ट्वीट किया गाना
सचिन की फिल्म का यह गाना ए.आर. रहमान ने ट्वीट किया, जिसके बाद सचिन ने उन्हें जवाब दिया कि हम भारत के बेटे हैं यह हमारे लिए गर्व की बात है. मेरी फिल्म के लिए गाना गाने के लिए धन्यवाद.

आपको बता दें कि गाने में सचिन और अंजलि की शादी का वीडियो भी दिखाया गया है, तो वहीं अंजलि और सचिन साथ में घूमते हुए भी दिख रहे हैं. क्रिकेट प्रेमियों के लिए सबसे मजेदार बात तो गाने में यह है कि गाने में विश्व कप 2003 में शोएब अख्तर की गेंद पर लगाया गया वो छक्का भी दिखाया गया है.

बता दें कि सचिन तेंदुलकर की फिल्म 'सचिन ए बिलियन ड्रीम्स' 26 मई को रिलीज हो रही है. सचिन पर आधारित इस फिल्म का उनके फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. तमाम हस्तियां सचिन को बधाईयां दे रही हैं. शाहरुख के अलावा सुपरस्टार रजनीकांत, माधुरी दीक्षित और श्रेया घोषाल ने भी सचिन को शुभकामनाएं दीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement