RRB ALP, Technician Exam: परीक्षा का टाइम टेबल जारी, यहां देखें

RRB ALP, Technician Exam रेलवे रिक्रटमेंट बोर्ड (RRB) ने एएलपी और टेक्नीशियन सीबीटी-2 परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है. परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी से किया जाएगा.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

मोहित पारीक

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

रेलवे रिक्रटमेंट बोर्ड (RRB) ने एएलपी और टेक्नीशियन पदों के लिए आयोजित होने वाली सेकेंड स्टेज की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है. आरआरबी की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई जानकारी के अनुसार परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी से 23 जनवरी के बीच किया जाएगा. परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर परीक्षा का शेड्यूल देख सकते हैं.

Advertisement

बोर्ड ने पहले ही इसकी जानकारी दे दी थी कि परीक्षा के शहर और परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा. साथ ही जल्द ही एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ट्रेवलिंग पास भी जारी कर दिया जाएगा. बता दें कि 21 जनवरी को होने वाली परीक्षा से पहले 12 जनवरी को मॉक लिंक भी शुरू कर दिया जाएगा. पहली परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार परीक्षा से चार दिन पहले अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

सिर्फ बुजुर्ग-दिव्यांग नहीं, इन 53 लोगों को मिलती ट्रेन किराए में छूट

बता दें कि बोर्ड ने 20 दिसंबर को सीबीटी और एएलपी परीक्षा के नतीजे जारी किए थे. यह रिवाइज्ड रिजल्ट था, क्योंकि इससे पहले आरआरबी ने 2 नवंबर को भी रिजल्ट जारी किए थे. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों ने कुछ प्रश्नों के उत्तर को लेकर आपत्ति जताई थी. जिसके बाद रेलवे बोर्ड ने रिवाइज्ड रिजल्ट निकालने का फैसला किया.

Advertisement

रेलवे में नौकरी! कई पदों पर निकली भर्ती, 35 हजार होगी सैलरी

वहीं जिन लोगों की फीस रिफंड नहीं हुई है, वो भी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. ऐसे में उम्मीदवारों को अपने बैंक की जानकारी वापस देनी होगी, जिसके बाद उम्मीदवारों को पैसा वापस कर दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement