यूपी: DGP जगमोहन यादव बोले- रेप तो राम राज्य में भी होते थे

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जगमोहन यादव ने प्रदेश में बढ़ रही रेप की घटनाओं पर विवादास्‍पद बयान दिया है.

Advertisement
जगमोहन यादव जगमोहन यादव

दीपिका शर्मा

  • लखनऊ ,
  • 16 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जगमोहन यादव ने प्रदेश में बढ़ रही रेप की घटनाओं पर विवादास्‍पद बयान दिया है. उन्‍होंने कहा कि राज्‍यों में जो रेप हो रहे हैं, यह  आम घटना है और पुलिस ऐसे अपराधों को रोकने में पूरी तरह से असमर्थ है.

डीजीपी जगमोहन यादव ने कहा कि ये रेप जो हो रहे हैं रामराज्‍य से होते आ रहे हैं. डीजीपी जगमोहन यादव एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में मौजूद थे. इसी दौरान वह रेप के मनोविज्ञान पर ज्ञान देने लगे. उन्होंने कहा, '40 के बाद लोगों के सामने मिड लाइफ क्राइसिस आ जाता है. वे विकल्प तलाशने लगते हैं. यौन शोषण बढ़ने की वजह नौजवान भी हैं.' इसके बाद वह पत्रकारों से बोले कि आप अकेले में आकर मिलिए तो बताता हूं क्यों बढ़ रहे हैं यौन शोषण के मामले.

Advertisement

वहीं राज्य के पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस महानिदेशक यादव ने कहा कि राज्य में पंचायत चुनाव निष्पक्ष रूप से कराना काफी चुनौतीपूर्ण था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement