फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी की तैयारी कर रहे रणवीर, दीपिका ने शेयर की फोटो

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 14 नवंबर को अपनी फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करेंगे. एनिवर्सरी के लिए रणवीर सिंह ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह की एक फोटो शेयर की है. फोटो में रणवीर सिंह फेस पैक लगाए हुए दिख रहे हैं.   

Advertisement
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 14 नवंबर को अपनी फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करेंगे. एनिवर्सरी के लिए रणवीर सिंह ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह की एक फोटो शेयर की है. फोटो में रणवीर सिंह फेस पैक लगाए हुए दिख रहे हैं.    

फोटो शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा- पहली शादी की सालगिरह की तैयारियां शुरू...

Advertisement

बता दें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण पहली एनिवर्सरी मंदिरों के दर्शन करते हुए मनाएंगे. डीएनए की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर और दीपिका तिरुपति बालाजी जाने वाले हैं. इस दौरान उनके फैमिली मेंबर्स भी साथ होंगे. कपल पद्मावती टेंपल भी जाएगा. ये मंदिर तिरुपति बालाजी के पास है. इसके बाद कपल अमृतसर के गोल्डन टेंपल जाएगा. मंदिर दर्शन के बाद कपल 15 नवंबर को वापस मुंबई लौटेगा.

कब हुई थी रणवीर-दीपिका की शादी?

बता दें कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल हैं. दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जाता है. दोनों के रिश्ते की शुरुआत संजय लीला भंसाली की फिल्म गोलियों की रासलीला: राम-लीला से हुई थी. 6 साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली. इन दोनों ने साल 2018 में इटली के लेक कोमो में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूगी में शादी की थी. दीपिका और रणवीर की शादी काफी ग्रैंड थी. उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement