कर्नाटक से इन दो नेताओं को राज्यसभा भेज सकती है बीजेपी, प्रदेश यूनिट ने दिया सुझाव

राज्यसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी. कांग्रेस ने कर्नाटक से अपने वरिष्ठ चेहरे मल्लिकार्जुन खड़गे को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है. पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उम्मीदवारी के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री खड़गे के नाम को मंजूरी दी है.

Advertisement
संसद भवन (फोटो-PTI) संसद भवन (फोटो-PTI)

नागार्जुन

  • बेंगलुरु,
  • 06 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:42 PM IST

  • प्रकाश शेट्टी, प्रभाकर कोरे और रमेश कट्टी के नाम
  • कर्नाटक की 4 सीटों पर 19 जून को होगी वोटिंग

कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो चली हैं. इसी कड़ी में कर्नाटक बीजेपी यूनिट ने चुनाव के लिए तीन नाम सुझाए हैं जिनमें 2 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए जाने की संभावना है. बीजेपी ने जो लिस्ट आगे बढ़ाई है उनमें प्रकाश शेट्टी, प्रभाकर कोरे और रमेश कट्टी के नाम हैं. प्रभाकर शेट्टी जहां व्यवसायी हैं तो प्रभाकर कोरे मौजूदा राज्ससभा सदस्य हैं. जबकि रमेश कट्टी मौजूदा विधायक उमेश कट्टी के भाई हैं.

Advertisement

कर्नाटक बीजेपी यूनिट के सुझाव इन तीन नामों में दो को शामिल किए जाने की संभावना है. ये दो नाम प्रभाकर कोरे और प्रकाश शेट्टी के हो सकते हैं.

बता दें कि कर्नाटक में चार राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. संख्याबल की बात करें तो कांग्रेस की एक सीट आसानी से निकल सकती है. जबकि बीजेपी के खाते में दो सीटें आ सकती हैं. चौथी सीट पर रस्साकशी की पूरी उम्मीद है, लेकिन अगर जेडीएस और कांग्रेस एक ही उम्मीदवार पर दांव लगाएं तो यह सीट भी उनके खाते में जा सकती है.

ये भी पढ़ें: कर्नाटक BJP में सियासी खींचतान के बीच कांग्रेस-JDS बागियों की घर वापसी में जुटीं

उधर, राज्यसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी. कांग्रेस ने कर्नाटक से अपने वरिष्ठ चेहरे मल्लिकार्जुन खड़गे को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है. पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उम्मीदवारी के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री खड़गे के नाम को मंजूरी दी है. बता दें कि कर्नाटक में राज्यसभा की चार सीटों के लिए 19 जून को वोटिंग होनी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: गुजरात का हिसाब कांग्रेस क्या कर्नाटक में बीजेपी से कर पाएगी?

चुनाव आयोग ने ऐलान किया है कि 19 जून को 24 राज्‍यसभा सीटों के लिए मतदान होगा. इनमें से 18 सीटें वो हैं, जहां कोरोना वायरस की वजह से मतदान स्‍थगित कर दिया गया था. इनके अलावा तीन राज्‍यों की छह और सीटें शामिल हैं. 18 सीटों में से 4 कर्नाटक और गुजरात से, दो झारखंड से, तीन मध्य प्रदेश और राजस्थान-मणिपुर व मेघालय से एक-एक सीट है. मतों की गिनती 19 जून की शाम को होनी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement