पंजाब सरकार की पंजाब स्किल डेवलपमेंट मिशन के जरिए राज्य के एक लाख युवाओं को नौकरी के अवसर मिलेंगे. पंजाब सरकार ने कहा है कि एक लाख युवाओं को कुशल बनाने और उन्हें रोजगार के अवसर दिलाने के लिए स्किल डेवलपमेंट मिशन के तहत एक विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है.
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब के मुख्य सचिव सर्वेश कौशल ने पंजाब स्किल डेवलपमेंट मिशन की अगुवाई वाले अलग-अलग स्किल डेलवपमेंट की रूपरेखा और कार्य योजना की समीक्षा की थी.
उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार ने सभी विभागों के अलग-अलग स्किल डेवलपमेंट मिशन योजनाओं के निरीक्षण और उन्हें लागू करने में तालमेल बैठाने के लिए ‘पंजाब स्किल डेवलपमेंट मिशन ’ को अधिसूचित किया था.
-इनपुट: भाषा
aajtak.in