साल 2018 के वैलेंटाइन वीक में एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हुआ कि इसे हर तीसरे इंसान के स्टेटस या सोशल मीडिया पोस्ट पर देखा जा सकता था. ये वीडियो था मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर का. फिल्म का नाम था ओरू अडार लव और इस चंद सेकेंड की क्लिप ने प्रिया को रातों रात नेशनल स्टार बना दिया.
इसके बाद प्रिया को कई फिल्मों में काम ऑफर किया गया लेकिन प्रिया ने बड़ी समझदारी से ज्यादातर प्रोजेक्ट्स को ये कहते हुए इनकार कर दिया कि फिलहाल वह उनके वर्तमान प्रोजेक्ट पर फोकस करना चाहती हैं. हालांकि साल 2018 के बाद से लेकर अब तक उनके किसी बड़े प्रोजेक्ट का ऐलान नहीं किया गया है.
साल 2019 के आखिरी दिन प्रिया प्रकाश का एक और विंक वीडियो वायरल हो रहा है. प्रिया ने इस बूमरैंग वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर लगाया है. कुछ फैन पेज ऐसे हैं जिन्होंने इसे डाउनलोड करके सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है और इन्हें खूब लाइक व शेयर किया जा रहा है. फोटो में प्रिया उसी अंदाज में विंक करती नजर आ रही हैं और उन्होंने स्टेटस के नीचे दिल बनाया है.
दीपिका पादुकोण ने किया था प्रिया को चैलेंज
बता दें कि हाल ही में दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रिया प्रकाश को एक चैलेंज किया था. दीपिका ने अपनी आने वाली फिल्म 'छपाक' के शूट के दौरान प्रिया प्रकाश वारियर के अंदाज में आंख मारते हुए एक वीडियो बनाया था और इसे शेयर किया था. ये वीडियो दीपिका के #dpisms का तीसरा एपिसोड था. इस वीडियो को प्रिया प्रकाश ने भी हार्ट इमोजी देकर अपना रिएक्शन दिया.
aajtak.in