जल्द ही वीडियो के शॉर्ट क्लिप्स में प्रिज्मा के जरिए लगा सकेंगे फिल्टर्स

प्रिज्मा दुनिया भर में तेजी से पॉपुलर हो रहा है और मौके को भुनाते हुए इसके डेवलपर्स इसमें वीडियो एडिटिंग टूल लाने की तैयारी में हैं.

Advertisement
Prisma Prisma

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

आईफोन यूजर्स के बाद अब Prisma का क्रेज एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स पर सर चढ़ कर बोल रहा है. सोशल मीडिया पर प्रिज्मा से एडिट किए गए फोटोज की बाढ़ सी आ गई है. इसी बीच रिपोर्ट आ रही है कि इस सफलता को देखते हुए प्रिज्मा के डेवलपर्स अब इसमें वीडियो एडिटिंग फीचर देने की तैयारी में हैं.

हाल ही में कंपनी ने एंड्रॉयड के लिए Prisma का बीटा वर्जन लॉन्च किया है. आपको बता दें कि यह एक एप है जिसके जरिए किसी फोटोज को प्रोफेशनल आर्ट टच दिया जा सकता है. इसे लॉन्च होने के कुछ ही दिनों बाद यह एप्पल स्टोर पर ट्रेंड करना शुरू हो गया.

Advertisement

प्रिज्मा के को फाउंडर ऐल्क्से मोइसीनकॉव के मुताबिक प्रिज्मा एप पर जल्द ही वीडियो के लिए भी एडिटिंग टूल्स का अपडेट दिया जाएगा. माना जा रहा है कि यह अगस्त से शुरू होगा.

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के को फाउंडर ने कहा है कि वो इस टूल पर काम कर रहे हैं जो छोटे वीडियो क्लिप्स में फिल्टर यूज करेगा. बकौल मोइसीकॉव यह टेक्नॉलोजी तैयार हो गई है, लेकिन इसे जारी के रने के लिए कंपनी को टाइम और कंप्यूटिंग इंफ्रास्टकचर की जरूरत है.

देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रिज्मा का वीडियो फिल्टर फीचर भी फोटो इफेक्ट्स की तरह कमाल करता है या नहीं. एंड्रॉयड यूजर्स इस लिंक को क्लिक करके प्रिज्मा डाउनलोड कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement