इस बार भी सैनिकों के साथ दिवाली मनाएंगे पीएम, जानें- इससे पहले कहां-कहां मनाया पर्व

हर साल की तरह इस बार भी पीएम मोदी दिवाली मनाने के लिए सैनिकों के बीच जाने वाले हैं. इसके साथ ही वह केदारनाथ जाकर विकास कार्यों का जायजा भी लेंगे. पीएम मोदी यहां 7 नवंबर को जाएंगे.

Advertisement
2014 में सियाचिन में मनाई थी पीएम ने दिवाली (फोटो-आजतक) 2014 में सियाचिन में मनाई थी पीएम ने दिवाली (फोटो-आजतक)

जावेद अख़्तर

  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST

पूरे देश में दिवाली की धूम है. हर परिवार जश्न की तैयारी कर रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस पावन पर्व पर उन लोगों के बीच खुशियां साझा करने वाले हैं, जिन्हें वो अपनी फैमिली मानते हैं. हर साल की तरफ ये दिवाली भी पीएम मोदी सेना के जवानों के साथ मनाएंगे. मई 2014 में प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी मिलने के बाद से वह हर दिवाली जवानों के साथ ही मनाते हैं.

Advertisement

2014- सियाचिन पहुंचे पीएम मोदी

मई 2014 में केंद्र की गद्दी संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ महीनों बाद ही अक्टूबर में दिवाली मनाने सियाचिन पहुंच गए. यहां उन्होंने जवानों के साथ पर्व मनाया और उनके बीच मिठाइयां भी बांटी. इस दौरान नरेंद्र मोदी ने सियाचिन में सैनिकों को संदेश दिया कि हर भारतीय उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. उन्होंने यह भी कहा कि शायद पहली बार किसी प्रधानमंत्री को दीपावली के शुभ दिन जवानों के साथ समय बिताने का अवसर मिला है.

2015- युद्ध स्मारक पहुंचे पीएम

प्रधानमंत्री कार्यकाल के दूसरी दिवाली के अवसर नरेंद्र मोदी अमृतसर स्थित डोगराई युद्ध स्मारक पहुंचे, जो सबसे कठिन युद्ध स्थल के रूप में जाना जाता है. इस जगह भारतीय सैनिकों ने 22 सितंबर, 1965 को जीत प्राप्त की थी. पीएम मोदी ने यहां जवानों के साथ दिवाली का पर्व मनाया और सैनिकों से कहा कि लोग अपने परिवार के सदस्यों और प्रियजनों के साथ दिवाली मनाते हैं, मैं भी आपके साथ दिवाली मनाने आया हूं.

Advertisement

2016- चीन सीमा पर मनाई दिवाली

2016 की दिवाली भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सैनिकों के साथ मनाई. इस दौरान वो हिमाचल प्रदेश में चीन की सीमा के पास रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इलाके में सैनिकों के बीच पहुंचे थे. साथ ही पीएम बिना किसी पूर्व कार्यक्रम चांगो नाम के एक गांव में भी गए और कहा कि लोगों के आतिथ्य सत्कार और उनकी खुशी ने उन्हें अभिभूत कर दिया. इसके अलावा पीएम मोदी ने यहां सुमोध नाम की जगह पर इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), डोगरा स्काउट्स और सेना के जवानों से मुलाकात की. पीएम मोदी यहां जवानों से खुलकर मिले. उन्होंने जवानों को मिठाई खिलाई और एक जवान ने भी प्रधानमंत्री को मिठाई खिलाई.

2017- LoC पर पहुंचे पीएम

अपने कार्यकाल की चौथी दिवाली मनाने पीएम मोदी सीधे पाकिस्तान बॉर्डर यानी नियंत्रण रेखा (LoC) पर पहुंच गए. पीएम मोदी ने यहां जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में सीमा के नजदीक जाकर बीएसएफ जवानों के साथ दिवाली का पर्व मनाया. इस दौरान पीएम मोदी ने जहां जवानों के शौर्य को सलाम किया, वहीं ये भी कहा कि सभी की तरह वह भी परिवार के साथ दिवाली मनाने की चाहत रखते हैं और सभी जवान उनके परिवार की तरह हैं.

यानी पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल की सभी चार दिवाली भारतीय सैनिकों के साथ मनाई. अब एक बार फिर दिवाली के मौके पर जवानों के बीच पहुंच रहे हैं. पिछले साल जम्मू-कश्मीर में दिवाली मनाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ पहुंचे थे, जहां उन्होंने कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया था. अब एक बार फिर पीएम मोदी सरहद पर जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे. हालांकि, अभी तक पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को टॉप सीक्रेट रखा गया है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक, यह बताया जा रहा है कि पीएम मोदी उत्तराखंड में चीन से लगने वाली सरहद पर सेना और आईटीबीपी के जवानों के साथ इस बार दिवाली मनाएंगे. इसके अलावा वह अपने ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेने के लिए 7 नवंबर को वहां जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement