MP: अब खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में मिलेगा 5 फीसदी आरक्षण

मंत्री जीतू पटवारी ने घोषणा की है कि मध्यप्रदेश में अब स्कूल स्तर पर खेल में छुपी प्रतिभाओं को निखारने के लिये अंडर 16 जोनल ओलम्पिक शुरू किया जायेगा.

Advertisement
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 24 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:17 AM IST

  • चैंपियनशिप जितने पर भी नहीं मिलती खिलाड़ियों को नौकरी
  • प्रतिभाओं को निखारने के लिये अंडर 16 जोनल ओलम्पिक होगी शुरू

मध्य प्रदेश में खिलाड़ियों को अब शासकीय नौकरी में 5 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा. सूबे के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने शनिवार को इसकी घोषणा की है. साथ ही उन्होंने अंडर 16 जोनल ओलम्पिक शुरू कराने का फैसला किया है ताकि खेल में छुपी प्रतिभाओं को निखारा जा सके.

Advertisement

खिलाड़ियों को नहीं मिलती नौकरी

मंत्री जीतू पटवारी ने कहा, 'कई बार ऐसे खिलाड़ियों की खबरें सामने आती है जिन्होंने नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर हुई चैंपियनशिप में मेडल जीतने के बाद भी खिलाड़ियों को नौकरी नहीं मिल पाती है. इसलिए मध्यप्रदेश में शासकीय नौकरियों में खिलाड़ियों को 5 फीसदी आरक्षण का लाभ देने का फैसला किया गया है.'

मंत्री जीतू पटवारी ने इसके साथ ही घोषणा की है कि मध्यप्रदेश में अब स्कूल स्तर पर खेल में छुपी प्रतिभाओं को निखारने के लिये अंडर 16 जोनल ओलम्पिक शुरू किया जायेगा. दरअसल, खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय जीतू पटवारी शनिवार को ग्वालियर में जोनल ओलम्पिक खेलों का शुभारंभ करने पहुंचे थे जहां उन्होंने यह घोषणा की.

अंडर-16 जोनल ओलंपिक में होगे 10 तरह के खेल

पटवारी ने बताया कि अंडर 16 जोनल ओलिम्पिक सभी सीबीएसई, सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के बच्चों के लिए होंगे. मंत्री जीतू पटवारी के मुताबिक अंडर-16 जोनल ओलंपिक में कुल 10 तरह के खेलों को शामिल किया जाएगा. जिसमें हॉकी, बास्केटबॉल, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स, कुश्ती, बेडमिंटन और टेबिल टेनिस शामिल होंगे.

Advertisement

इन खेलों का मुख्य उद्देश्य प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान करने के साथ उन्हें खेलों में बेहतर सुविधा और बढ़िया ट्रेनिंग उपलब्ध कराना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement