सांसदों की सैलरी डबल करने और पूर्व सांसदों की पेंशन में 75 फीसदी बढ़ोत्तरी की सिफारिश

संसद की एक समिति ने सांसदों की सैलरी दोगुनी करने की सिफारिश की है. इसके साथ ही पूर्व सांसदों के पेंशन में 75 फीसदी बढ़ोतरी की सिफारिश है.

Advertisement
संसद (फाइल फोटो) संसद (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST

संसद की एक समिति ने सांसदों की सैलरी दोगुनी करने की सिफारिश की है. इसके साथ ही पूर्व सांसदों के पेंशन में 75 फीसदी बढ़ोतरी की सिफारिश है.

संसद की इस संयुक्त समिति ने अपना प्रस्ताव सरकार के सामने पेश कर दिया है, जिसमें सरकारी कर्मचारियों की तरह सांसदों की सैलरी में समय-समय पर इजाफे के लिए ऑटोमेटिक पे रिवीजन मैकेनिज्म बनाने का प्रस्ताव रखा गया है. मौजूदा समय में सांसदों की सैलरी 50 हजार रुपये प्रति माह है.

Advertisement

सूत्रों का कहना है कि पैनल ने तकरीबन 60 सिफारिशें की है. सरकारी सूत्रों का कहना है कि कमिटी ने पाया कि सांसदों की सैलरी रिवीजन आखिरी बार 2010 में हुई थी और उन्हें सरकारी कर्मचारियों की तरह डीए भी नहीं मिलता है.

पैनल ने अपनी सिफारिश में 2,000 रुपये के डेली एलाउंस में उचित बढ़ोतरी की बात की है. ये अलाउंस सांसदों को संसद सत्र के दौरान सदन में उपस्थिति पर मिलता है. बीजेपी के एक सांसद ने कहा, 'सैलरी में इजाफा तो होना ही चाहिए. आगुंतकों को चाय पिलाने का हमारा खर्चा ही हर रोज का हजार रुपये का है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement