अपनी कब्र खुद खोद रहा पाकिस्तान, 20 असफल देशों की लिस्ट में हुआ शामिल

अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने पाकिस्तानी नेतृत्व से सख्त लहजे में कहा कि वो आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करे, वरना अमेरिका खुद पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करेगा. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा था कि पाकिस्तान आतंकवादियों का सुरक्षित ठिकाना बना हुआ है.

Advertisement
लंबे समय से अपनी जमीन पर आतंकी गतिविधियों को समर्थन देता रहा है पाकिस्तान लंबे समय से अपनी जमीन पर आतंकी गतिविधियों को समर्थन देता रहा है पाकिस्तान

आशुतोष कुमार मौर्य

  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST

भारत लगातार अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने के लिए आगाह करता रहता है और आतंकवादी गतिविधियों को समर्थन देना बंद करने के लिए कहता रहा है. अब पाकिस्तान को यही चेतावनी विश्व जगत से भी मिली है. फ्रेजाइल स्टेट्स इंडेक्स की 2017 की रिपोर्ट में पाकिस्तान को उन 20 असफल देशों की फेहरिस्त में रखा गया है, जिन्हें खुद की सुरक्षा की चिंता करनी चाहिए.

Advertisement

अब पाकिस्तान को दुनिया के शीर्ष 20 फ्रेजाइल स्टेट्स में शामिल होने के बाद यह समझना होगा कि जिस आतंकवाद को वह अपने पड़ोसी देश भारत को परेशान करने के उद्देश्य से इस्तेमाल करता रहा है, वह खुद उसके लिए नासूर बन चुका है. यह इंडेक्स इसी ओर इशारा करता है.

अमेरिका की PAK को चेतावनी

अमेरिका भी पाकिस्तान को आतंकवादी गतिविधियों पर लगाम लगाने और आतंकवाद को अपनी जमीन से खत्म करने के लिए कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी देता रहा है. हाल ही में अमेरिका की प्रतिनिधि सभा में पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करने के लिए एक प्रस्ताव भी पेश किया गया था.

हाल ही में भारत दौरे पर आए अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने पाकिस्तानी नेतृत्व से सख्त लहजे में कहा कि वो आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करे, वरना अमेरिका खुद पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करेगा. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा था कि पाकिस्तान आतंकवादियों का सुरक्षित ठिकाना बना हुआ है.

Advertisement

चीन तक हुआ सख्त

इतना ही नहीं पाकिस्तान के हर कदम का समर्थन करने वाले चीन ने भी हाल ही में बीजिंग में संपन्न हुए ब्रिक्स सम्मेलन के संयुक्त घोषणा-पत्र में पाकिस्तान के कई आतंकवादी संगठनों के नाम शामिल किए थे. जो साफ इशारा करता है कि चीन भी पाकिस्तान और आतंकवाद की ओर अपने रुख में सख्ती ला रहा है.

अपनी कब्र खुद खोद रहा PAK

वास्तव में आंतरिक बलों, विरोधाभासी मानसिकता, सैन्य प्रभुत्व, भ्रष्टाचार और अनुपयुक्त नेताओं, विभिन्न राष्ट्रीयताओं, बढ़ रही आबादी, घटते जल संसाधन और बिगड़ रही आर्थिक स्थितियां ही खुद पाकिस्तान के पतन का कारण बन सकती हैं. फ्रेजाइल स्टेट्स इंडेक्स 2017 में पाकिस्तान 18वें पायदान पर है.

सबसे मजेदार बात यह है कि 2017 में पाकिस्तान को इस दिशा में सर्वाधिक सुधार करने वाला देश बताया गया है. आशय यह है कि पूरी दुनिया में सर्वाधिक सुधार के प्रयास करने वाले देश के बावजूद पाकिस्तान की स्थिति अभी भी बेहद खराब है. मोस्ट फ्रेजाइल स्टेट्स इंडेक्स 2017 की रिपोर्ट में हालांकि यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान में यह सुधार सिर्फ वर्ष-दर-वर्ष के आधार पर है. मतलब पिछले वर्ष की तुलना में तो पाकिस्तान की स्थिति में सुधार है, लेकिन जरूरी नहीं है कि सस्टेनेबल सुधार की दिशा में भी वह अच्छा कर रहा हो.

Advertisement

हकीकत यह है कि पाकिस्तान तबाही की ओर बढ़ रहा है. यदि आतंकवादी देश पर पकड़ बना लेते हैं तो यह सिर्फ पाकिस्तान के लिए नहीं, बल्कि विश्व के लिए भी खतरनाक होगा. पाकिस्तान के शासकों को देश को इस खतरे से बचाने के लिए व्यापक नीति बनानी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement