पैक्सफेड के चुनाव में कुर्ता फाड़ पोलिटिक्स, सपा उम्मीदवार नहीं कर सके नामांकन

पैक्सफेड के पूर्व चेयरमैन तोताराम सपा की ओर से आगरा मंडल से नामांकन का पर्चा खरीदने के लिए लखनऊ के पैक्सफेड बिल्डिंग पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि वे सवा 11 बजे आफिस पहुंचे, लेकिन उन्हें बीजेपी नेताओं ने अंदर जाने नहीं दिया.

Advertisement
सपा उम्मीदवार तोताराम यादव का कुर्ता फाड़ दिया गया सपा उम्मीदवार तोताराम यादव का कुर्ता फाड़ दिया गया

कुबूल अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 4:34 PM IST

उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड (पैक्सफेड) में प्रबंध कमिटी के निदेशक पदों के लिए आज पर्चा खरीदने और नामांकन करने की आखिरी थी. प्रशासन और बीजेपी नेताओं के चलते सपा उम्मीदवार नामांकन नहीं करे सके. इतना ही नहीं सपा की ओर से पर्चा खरीदने गए तोताराम यादव के कपड़े तक फाड़ दिए गए.

पैक्सफेड के निदेशक पद के उम्मीदवार के तौर पर पर्चा लेने पहुंचे तोताराम यादव को निर्वाचन अधिकारी ने नामांकन फार्म ही नहीं दिया. जबकि नामांकन फार्म लेने के लिए प्रशासन ने दोपहर 12 बजे तक और नामांकन के लिए 2 तक का वक्त तय किया था.

Advertisement

पैक्सफेड के पूर्व चेयरमैन तोताराम सपा की ओर से आगरा मंडल से नामांकन का पर्चा खरीदने के लिए लखनऊ के पैक्सफेड बिल्डिंग पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि वे सवा 11 बजे ऑफिस पहुंचे, लेकिन उन्हें बीजेपी नेताओं ने अंदर जाने नहीं दिया. इसके बाद सरोजनी नगर एसडीएम ने उनसे मिलने से मना कर दिया.

तोताराम ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी नेताओं ने उनके साथ धक्का-मुक्की और उनका कुर्ता फाड़ दिया. इतना ही उन्होंने बताया कि उनकी धोती भी खोल दी.

तोताराम ने कहा कि बीजेपी निर्विरोध चैयरमेन बनाने के लिए सत्ता का गलत इस्तेमाल कर रही है. प्रशासन भी इस काम में खुलकर बीजेपी की मदद कर रहा है. इसी का नतीजा है कि सपा का कोई भी उम्मीदवार नामांकन नहीं कर सका. 

सपा की ओर बनारस मंडल से-जगदीश पांडे,  झांसी मंडल से सुभाष यादव,  फैजाबाद मंडल से अयोध्या प्रसाद पाठक,  बरेली मंडल से हिमांशु यादव,  बस्ती मंडल से अमरजीत वर्मा पर्चा भरने पहुंचे थे. लेकिन उन्हें न तो पर्चा दिया गया जिसके चलते वे नामांकन नहीं कर सके.

Advertisement

गौरतलब है कि पैक्सफेड में मंडलवार निदेशक पदों के लिए आज आखिरी तारीख थी. इसके लिए 12 बजे तक नामांकर पत्र लेने और 2 बजे तक नामांकन करने का वक्त तय था. सपा नेताओं ने कहा कि वो समय से पहले पहुंच गए, इसके बाद भी उन्हें पर्चा नहीं लेने दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement