मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने आज दोपहर 3 बजे कक्षा 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. MPBSE MP Board Class 12th Result की घोषणा होते ही एमपी बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने वाले करीब 8.5 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार भी खत्म हो गया है. MP Board class 12th 2020 की परीक्षा में 68.81 फीसदी स्टूडेंट्स पास पास हुए हैं. जिसमें 73.4% लड़कियां और 64.66% लड़कों ने सफलता हासिल की है. इस बार आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप 5 में लड़कियां शामिल हैं. जिसमें खुशी सिंह ने 500 में से 486 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है. जबकि कॉमर्स स्ट्रीम में मुफद्दल अरवीवाला ने टॉप किया है. उन्होंने 500 में से 487 नंबर प्राप्त किए हैं. वहीं, साइंस स्ट्रीम में प्रिया लाल और रिंकू बत्रा ने 500 में 495 अंक हासिल किए हैं.
MP Board 12th के स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर अपने रोल नंबर के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 4 जुलाई को घोषित किया जा चुका है.नीचे दिए गए ट्वीट में देखें सभी स्ट्रीम्स के टॉपर्स की लिस्ट और रिजल्ट की डिटेल.
MP Board 12th Result 2020: इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं रिजल्ट
> mpbse.nic.in
> mpresults.nic.in
> mpbse.mponline.gov.in
MP Board MPBSE 12th result घोषित, ये हैं नतीजे चेक करने के डायरेक्ट लिंक
mpresults.nic.in पर रिजल्ट चेक करने का Direct Link
MPBSE 12th Result: ऐसे चेक करें एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट
> सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट्स mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर जाएं.
> MPBSE-HSSC (Class 12th) Result 2020 से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
> अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी भरने के बाद सब्मिट करें.
> सब्मिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
> अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लें.
MP Board 12वीं के मेधावी स्टूडेंट्स को मिलेंगे लैपटॉप
MPBSE class 12 के मेधावी स्टूडेंट्स को राज्य सरकार की ओर से लैपटॉप दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा की है. सीएम शिवराज ने ट्वीट करके कहा कि मध्य प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप देने की योजना फिर से शुरू की जा रही है. इसके अंतर्गत सरकार द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा. सीएम शिवराज ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्टता प्रदर्शित करने वाले विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा.
MP Board: 12वीं के रिजल्ट घोषित, टॉप-5 रैंक पर सिर्फ लड़कियां, खुशी सिंह बनीं टॉपर
बता दें कि इस बार एमपी बोर्ड 12वीं के एग्जाम 2 मार्च से 31 मार्च के बीच आयोजित किए गए थे. लेकिन कोरोना महामारी और लॉकडान की वजह से परीक्षाएं प्रभावित हुई. जिसके बाद सरकार ने 12वीं के प्रभावित पेपर 9 जून से 16 जून के बीच आयोजित करवाए. कोरोना संकट की वजह से रिजल्ट घोषित होने में भी देरी हुई है.
पिछले साल कैसा रहा था MP Board 12th Result?
पिछले वर्ष Madhya Pradesh Class 10th-12th Board Results मई के महीने में एक साथ घोषित किए गए थे. पिछले साल एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 72.37% रहा था. एमपी बोर्ड 12वीं में 76.31 फीसदी लड़कियां और 68.94 फीसदी लड़के पास हुए थे. लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा था.
MPBSE Results 2020: पहले ही आ चुका है 10वीं का रिजल्ट
मध्य प्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे पहली बार अलग अलग जारी किए गए. इस साल 10वीं का रिजल्ट 4 जुलाई को घोषित किया गया. MP Board 10वीं परीक्षा में इस साल 62.84 फीसदी बच्चे पास हुए. इस बार भी लड़कों की तुलना में लड़कियों ने बाज़ी मारी है. एमपी बोर्ड 10वीं में 65.87% छात्राएं और 60.09% छात्र पास हुए हैं. बोर्ड की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 8,91,866 छात्रों में से 3,42,390 छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए जबकि 2,15,163 छात्र-छात्रों ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं, 2,922 बच्चों ने तीसरा स्थान हासिल किया है. एमपी बोर्ड में कुल 5,60,474 बच्चे पास हुए हैं.
aajtak.in