मेसी, रोनाल्डो, नेमार फीफा बालोन डी'ऑर की दौड़ में

एफसी बार्सिलोना के लिए खेलने वाले अर्जेंटीनी सुपरस्टार लियोनेल मेसी और ब्राजीली स्टार नेमार तथा रियल मेड्रिड के लिए खेलने वाले पुर्तगाल दिग्गज क्रिस्टीयानो रोनाल्डो को इस साल के फीफा बालोन डी'ऑर पुरस्कार के लिए नामित किया गया है. फीफा ने सोमवार को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए नामांकित खिलाड़ियों की अंतिम सूची जारी की.

Advertisement
Messi, Ronaldo and Neymar Messi, Ronaldo and Neymar

अभिजीत श्रीवास्तव / IANS

  • ज्यूरिख,
  • 01 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST

एफसी बार्सिलोना के लिए खेलने वाले अर्जेंटीनी सुपरस्टार लियोनेल मेसी और ब्राजीली स्टार नेमार तथा रियल मेड्रिड के लिए खेलने वाले पुर्तगाल दिग्गज क्रिस्टीयानो रोनाल्डो को इस साल के फीफा बालोन डी'ऑर पुरस्कार के लिए नामित किया गया है. फीफा ने सोमवार को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए नामांकित खिलाड़ियों की अंतिम सूची जारी की.

रोनाल्डो बीते दो साल से इस पुरस्कार के विजेता रहे हैं. वह कुल चौथी बार यह पुरस्कार पाना चाहेंगे. 2008 में भी वह यह पुरस्कार जीत चुके हैं.

Advertisement

मेसी ने यह पुरस्कार 2009 से 2012 के बीच रिकार्ड चार बार जीता है. 2007 के बाद से मेसी और रोनाल्डो को छोड़कर किसी ने यह पुरस्कार नहीं हासिल किया है.

नेमार हालांकि इस साल इस पुरस्कार की दौड़ में मेसी और रोनाल्डो की बादशाहत खत्म कर सकते हैं. इस दौड़ में बायर्न म्यूनिख के पोलिश स्ट्राइकर रोबर्ट लेवांदोस्की भी शामिल हैं.

इनपुटः IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement