बिहार की राजधानी पटना में आईजीआईएमएस से मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों ने पटना के एक दरोगा को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. छात्रों की दादागिरी इतने पर ही नहीं रुकी उन्होंने दरोगा की वर्दी फाड़ दी और उसे घसीटते हुए सड़क से कैंपस तक ले गए.
यह वारदात पटना के आईजीआईएमएस की है. शास्त्रीनगर थाने दरोगा अनिल कुमार ने मेडिकल छात्रों का बिना हेलमेट के चैकिंग के दौरान पकड़ लिया. जब एसआई अनिल कुमार ने छात्रों पर जुर्माना लगाना चाहा तो छात्र भड़क गए और दरोगा पर सरेआम टूट पड़े. कॉलेज के और छात्र वहां पहुंच गए और उन्होंने एसआई की जमकर पिटाई की.
इसके बाद छात्र दरोगा को पीटते हुए और घसीटते हुए ले जाने लगे. पुलिस वाले की पिटाई होते देख राहगीर भी दंग रह गए. लेकिन छात्रों को देख कर किसी की हिम्मत नहीं हुई कि उन्हें रोके. मेडिकल छात्रों ने जमकर आधे घंटे तक गुंडागर्दी की और उत्पात मचाया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल आईजीआईएमएस पहुंचा और दरोगा अनिल कुमार को मेडिकल छात्रों के चंगुल से मुक्त कराया. पुलिस ने इस मामले में चार छात्रों को गिरफ्तार भी कर लिया है. गिरफ्तार छात्रों में एक छात्र गांधी मैदान थाना में तैनात दरोगा विजय सिंह का बेटा है. पुलिस अन्य आरोपी छात्रों की तलाश कर रही है.
परवेज़ सागर / सुजीत झा