छह नकाबपोश बदमाशों ने मुंबई का एक गोल्ड लोन सेंटर लूटा

पालघर पुलिस का कहना है कि शुक्रवार सुबह छह हथियारबंद बंद मुंह पर कपड़े बांधकर आईटीआई गोल्ड लोन की ब्रांच में घुसे, वहां पर मौजूद सभी कर्मचारियों को धमकाया और दूसरी कीमती चीजें ले लीं और फरार हो गए.

Advertisement
मुंबई की आईटीआई गोल्ड लोन की ब्रांच में लूट (प्रतीकात्मक तस्वीर) मुंबई की आईटीआई गोल्ड लोन की ब्रांच में लूट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

दिव्येश सिंह

  • मुंबई,
  • 20 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

  • छह हथियारबंद बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया
  • कर्मचारियों को धमका कर कैश और दूसरी कीमती चीजें लूटकर फरार

मुंबई के नालासोपारा में गोल्ड लोन देने वाली एक निजी कंपनी की ब्रांच को शुक्रवार सुबह बदमाशों ने लूट लिया. पालघर पुलिस का कहना है कि शुक्रवार सुबह छह हथियारबंद बदमाश मुंह पर कपड़े बांधकर आईटीआई गोल्ड लोन की ब्रांच में घुसे और वहां पर मौजूद सभी कर्मचारियों को धमकाया. उन्होंने कर्मचारियों को धमका कर कैश और दूसरी कीमती चीजें ले लीं और फरार हो गए.

Advertisement
सभी छह बदमाशों के हाथों में असलहे थे और उन्होंने अपने चेहरे रुमाल, मंकी कैप और मास्क से ढंक रखा था. ब्रांच के गेट पर लगे सीसीटीवी में उनके अंदर आने और बाहर जाने के फुटेज मौजूद हैं. यह पूरी घटना मुश्किल से 10 मिनट में घट गई. पुलिस को संदेह है कि बदमाशों ने पहले से प्लानिंग की थी. शायद उन्होंने यह भी तय किया था कि निश्चित समय में जितना कुछ लूट सकते हैं, उतना लेकर फरार हो जाएंगे.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आईटीआई गोल्ड के कर्मचारी अपने रिकॉर्ड से यह देखने की कोशिश कर रहे हैं कि कुल कितने की लूट हुई है. बदमाश जिस वाहन से आए थे, लूट के बाद वह वहीं पर छोड़ गए. माना जा रहा है कि वे लोकल ट्रेन या किसी अन्य वाहन से भागे होंगे. पुलिस ने बदमाशों का सुराग लेने के लिए उनके फोटो और वीडियो जारी किए हैं.

Advertisement

इसी तरह 3013 में नालासोपारा में ही एक कैश डिलीवरी वैन एटीएम में पैसे डालने के लिए आई थी, उसी दौरान दो नकाबपोश लोगों ने वैन से 3.80 करोड़ रुपये लूट लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement