डेढ़ घंटे से अजित पवार के साथ भुजबल, NCP ऑफिस से मंगाए गए कागज

महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ गठबंधन को लेकर शरद पवार के बयान और अजित पवार के साथ एनसीपी नेताओं की चल रही बैठकों से साफ नहीं हो पा रहा है कि क्या चल रहा है.

Advertisement
पूर्व सीएम यशवंतराव चव्हाण को श्रद्धांजलि देने के बाद फडणवीस और एनसीपी के नेता पूर्व सीएम यशवंतराव चव्हाण को श्रद्धांजलि देने के बाद फडणवीस और एनसीपी के नेता

साहिल जोशी

  • मुंबई,
  • 25 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

  • विधानभवन में अजित पवार के साथ एनसीपी नेताओं की मीटिंग
  • मीटिंग के दौरान एनसीपी ऑफिस से कुछ दस्तावेज मंगाए गए

महाराष्ट्र की सियासत में घटनाक्रम पल-पल बदल रहा है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने सोमवार सुबह सतारा में कहा कि हमने शिवसेना से ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री पद की मांग की थी, लेकिन इस मसले पर मतभेद था और कोई सहमति नहीं बन पाई, और इसी वजह से सरकार गठन में देरी हुई. वहीं मुंबई में विधानभवन में अजित पवार के साथ एनसीपी के कुछ नेताओं की बैठक हुई जिसमें पार्टी ऑफिस से कुछ कागज मंगाए गए.

Advertisement

एनसीपी दफ्तर से मंगाए दस्तावेज

महाराष्ट्र के पहले मुख्यमंत्री यशवंतराव चव्हाण को श्रद्धांजलि देने के बाद विधानभवन में एनसीपी के कुछ नेताओं की मीटिंग हुई. इस दौरान एनसीपी के दफ्तर से कुछ कागज मंगाए गए. विधानसभा के अंदर कुछ दिलचस्प चल रहा है. एनसीपी ऑफिस के सेक्रेटरी यहां पहुंच गए थे. इससे लग रहा है कि कुछ हलचल चल रही है.

सतारा में शरद पवार के नए बयान को देखा जाए तो लगता है कि कहीं न कहीं खिचड़ी पकाने का काम तो नहीं चल रहा है? मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मंत्रालय आए और अपना पदभार ग्रहण किया और इसके तुरंत बाद वो वहां से निकल गए.

डिप्टी सीएम अजित पवार को भी मंत्रालय जाना था, लेकिन वह एनसीपी के कुछ नेताओं के साथ बात करते रहे. विधानभवन में चार नेताओं की बैठक चली. यहां एक नई बैठक चलती हुई दिखी. एनसीपी के दफ्तर से कुछ कागज दस्तावेज मंगाए गए. हो सकता है कि किसके पास कितने विधायक हैं इस पर बातचीत चल रही होगी. यह कहना मुश्किल है कि कौन किधर है.

Advertisement

जिनके पास बहुमत होगा वो सरकार बनाएगा

शिवसेना के साथ गबंधन को लेकर शरद पवार के बयान और अजित पवार के साथ एनसीपी नेताओं की चल रहीं बैठकों से साफ नहीं हो पा रहा है कि क्या चल रहा है. बता दें कि सतारा में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शरद पवार ने कहा कि जिसके पास बहुमत का आंकड़ा होगा वो सरकार बनाएगा. जब उनसे यह सवाल किया गया कि क्या वो अजित पवार के साथ हैं, तो उन्होंने कहा कि मैं शिवसेना के साथ बहुत आगे आ चुका हूं. पवार ने कहा कि हमारे पर बहुमत का आंकड़ा है और हमलोग सरकार बनाने में सक्षम हैं.

अजित पवार पर उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता कि अजित पवार ने ऐसा क्यों किया? अजित पवार की बगावत के पीछे उनका कोई हाथ तो नहीं, इस सवाल पर पवार ने कहा कि अगर ऐसा होता तो मैं पार्टी के लोगों को साथ में ले लेता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement