WhatsApp ने एंड्रॉयड के लिए जारी किया नया अपडेट, अब उर्दू और बंगाली भाषा में भी हो सकेंगे चैट

व्हाट्सएप ने एंड्रॉयड के लिए नया अपडेट जारी किया है जिसमें कुछ भारतीय भाषाओं को जोड़ा गया है जिनमें उर्दू और बंगाली शामिल हैं. इस नए वर्जन के अपडेट को 2.12.367 को गूगल प्ले से डाउनलोड या अपडेट किया जा सकता है.

Advertisement
Representational Image Representational Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

व्हाट्सएप ने एंड्रॉयड के लिए नया अपडेट जारी किया है जिसमें कुछ भारतीय भाषाओं को जोड़ा गया है जिनमें उर्दू और बंगाली शामिल हैं. इस नए वर्जन के अपडेट को 2.12.367 को गूगल प्ले से डाउनलोड या अपडेट किया जा सकता है.

इसके अलावा इस नए वर्जन में अब सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए म्यूट, कस्टम नोटिफिकेशन, मार्क चैट अनरीड और नए कलर के इमोजी के फीचर्स भी दिए गए हैं. हालांकि ये फीचर्स कंपनी ने पिछले महीने ही ऐड किया था पर सभी एंड्रॉयड में नया अपडेट नहीं मिला था, वो सिर्फ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड का ऑप्शन था.

व्हाट्सएप के तमाम नए फीचर्स के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें


इस अपडेट में व्हाट्सएप में कॉल के दौरान कम डेटा यूज करने वाला फीचर के साथ एक खास फीचर भी ऐड हुआ है जिससे, आप किसी को कोई लिंक भेजेंगे तो आपको उसका प्रिव्यू बेहतर तरीके से दिखाया जाएगा. क्योंकि कई बार हम सही प्रिव्यू ना होने की वजह से गलत लिंक होने का चांस होता है. इसके साथ ही इसमें एंड्रॉयड डायरेक्ट शेयर को भी बेहतर किया गया है जिसके जरिए किसी स्टोरी को पहले से बेहतर तरीके से व्हाट्सएप पर शेयर किया जा सकेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement