कर्ज के कारण घर बेचने को मजबूर मित्तल!

दुनिया में सबसे धनी भारतीय लक्ष्मी निवास मित्तल ने लंदन स्थित अपने एक आलीशान घर को बेचने का फैसला किया है. मध्य लंदन के केनसिंगटन स्थित पैलेस ग्रीन में इस घर को 2008 में 11.7 करोड़ पौंड में खरीदा था. उस समय इसे ब्रिटेन का सबसे महंगा मकान बताया गया था.

Advertisement
लक्ष्मी निवास मित्तल लक्ष्मी निवास मित्तल

भाषा

  • लंदन,
  • 27 मई 2013,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

दुनिया में सबसे धनी भारतीय लक्ष्मी निवास मित्तल ने लंदन स्थित अपने एक आलीशान घर को बेचने का फैसला किया है. मध्य लंदन के केनसिंगटन स्थित पैलेस ग्रीन में इस घर को 2008 में 11.7 करोड़ पौंड में खरीदा था. उस समय इसे ब्रिटेन का सबसे महंगा मकान बताया गया था.

ऐसा माना जाता है कि ऋण संकट तथा चीन में मांग की कमी का असर दुनिया के सबसे बड़ी इस्पात उद्योगपति मित्तल पर भी पड़ा है.

Advertisement

'संडे गार्जियन' की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस संपत्ति की कीमत संभवत: घाटे में रहे. इस महीने इसे 11 करोड़ पौंड के साथ बाजार में पेश किया गया.

मित्तल के बेटे आदित्य के लिए इस आलीशान मकान को इजराइली अमेरिकी फिनांसर नोओम गोटेसमेन से खरीदा गया था. इसमें 12 शयनकक्ष हैं. हालांकि रिपार्टों के अनुसार आदित्य व उनकी पत्नी इस मकान में कभी नहीं रहे.

मित्तल पास में ही केनसिंगटन पैलेस गार्डंस में रहते हैं जिसे लंदन में अरबपतियों का मोहल्ला माना जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement