Karnataka Result: गहलोत ने JDS के साथ जाने के दिए संकेत, कहा- राजनीति में रास्ते खुले रहते हैं

गहलोत ने कहा कि कर्नाटक की लड़ाई विचाराधारा और सिद्धांतों की है. ऐसे में विकल्प उसी के साथ खुले रहते हैं जिसके साथ हमारी विचाराधारा मिलती जुलती है. उन्होंने कहा कि अभी अभी नतीजों के आने का इंतेजार करना चाहिए.

Advertisement
अशोक गहलोत अशोक गहलोत

कुबूल अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2018,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों के रुझान के लिहाज से त्रिशंकु विधानसभा होती दिख रही है. रुझानों के मुताबिक बीजेपी नंबर एक की पार्टी और कांग्रेस दूसरे नंबर पर होती दिख रही है. जबकि जेडीएस किंगमेकर की भूमिका में आती हुई नजर आ रही है. नतीजों के रुझान के बीच कांग्रेस के संगठन महासचिव अशोक गहलोत ने जेडीएस के साथ मिलकर सरकार बनाने के संकेत दिए हैं

Advertisement

गहलोत ने कहा कि कर्नाटक की लड़ाई विचाराधारा और सिद्धांतों की है. ऐसे में विकल्प उसी के साथ खुले रहते हैं जिसके साथ हमारी विचाराधारा मिलती-जुलती है. उन्होंने कहा कि अभी अभी नतीजों के आने का इंतेजार करना चाहिए.

गहलोत ने कहा कि सिद्धारमैया का बड़प्पन है कि उन्होंने कहा कि वे दलित सीएम के लिए अपनी दावेदारी छोड़ने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि नतीजों के बाद हम तय करेंगे कि राज्य में किसके साथ जाना है.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 224 सीटों में 222 सीटों पर चुनाव मतदान हुए थे. आज 222 सीटों पर वोटों की गिनती की जा रही है. कांग्रेस बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला होता नजर आ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement