घर खरीदारों को मुफ्त में दो-दो हजार शेयर, जेपी इंफ्राटेक की पेशकश

जेपी ग्रुप ने दिवालियापन की कार्रवाई से जूझ रही अपनी कंपनी जेपी इन्फ्राटेक को उभारने के लिए नया प्रस्ताव तैयार किया है. इसके तहत वह इसमें घर खरीदने वालों को दो-दो हजार शेयर मुफ्त में देने की पेशकश कर रही है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

विकास जोशी

  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

जेपी ग्रुप ने दिवालियापन से जूझ रही अपनी कंपनी जेपी इन्फ्राटेक को उभारने के लिए नया प्रस्ताव तैयार किया है. वह इसके घर खरीदने वालों को दो-दो हजार शेयर मुफ्त में देने की पेशकश कर रही है. कंपनी ने यह पेशकश 10,000 करोड़ रुपये के प्रस्ताव के तहत की है.

सूत्रों के मुताबिक जेपी ग्रुप ने अपने प्रस्ताव में पहले पंजीकरण पर हर मकान खरीदने वाले को 2000 शेयर की पेशकश की है. कंपनी इसके तहत 4.5 करोड़ शेयर आवंटित कर सकती है. इसके साथ ही कंपनी ने पहले पंजीकरण के आधार पर मकान खरीदने वालों की ओर से दी जाने वाली 50 फीसदी स्टाम्प ड्यूटी खुद वहन करने का फैसला लिया है.

Advertisement

कंपनी सभी अपार्टमेंट को अगले 42 माह में आवंटित करने की इच्छा रखती है. इससे पहले इसी हफ्ते जेपी ग्रुप के प्रवर्तक मनोज गौड़ ने जेपी इन्फ्राटेक के कर्जदाताओं के सामने 10000 करोड़ रुपये से अधिक की पेशकश रखी थी, जिससे मकान के खरीददारों व वित्तीय कर्जदाताओं सहित सभी भागीदारों के हितों की रक्षा की जा सके.

जेपी इन्फ्राटेक, जेपी ग्रुप की प्रमुख कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स की सब्सिडरी कंपनी है. जेपी इन्फ्राटेक ने 2007 में नोएडा में लगभग 32000 फ्लैट का निर्माण शुरू किया था, जिसमें से 9500 फ्लैटों का आवंटन किया जा चुका है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement